HPSC HCS Recruitment: हरियाणा में अफसर बनने का मौका, DSP, नायब तहसीलदार समेत कई पदों पर भर्ती, आवेदन शुरु -

schedule
2023-12-03 | 08:30h
update
2023-12-03 | 08:30h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana HPSC HCS Recruitment: हरियाणा में अफसर बनने का मौका, DSP, नायब तहसीलदार समेत कई पदों पर भर्ती, आवेदन शुरु
Priyanka Sharma03/12/2023
69
Post Views: 147

HPSC HCS 2023 Recruitment: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन को जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार हरियाणा सिविल सेवा (HCS) और संबद्ध सेवा परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस शुरू होगी।

इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर 2023 से प्रारम्भ हो गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम डेट 21 दिसंबर 2023 तय की गई है।

उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

बता दें कि, इस भर्ती अभियान के तहत हरियाणा लोक सेवा आयोग के 121 पदों पर भर्ती कराया जाएगा। इन पद पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

Advertisement

वहीं, जबकि मुख्य लिखित परीक्षा 30 और 31 मार्च, 2024 को आयोजित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

खाली पदों का विवरण
एचसीएस (एक्स. बीआर.): 03 पद,
डीएसपी: 06 पद
ईटीओ: 08 पद
डीएफएससी: 02 पद
एआरसीएस: 01 पद
एईटीओ: 19 पद
बीडीपीओ: 37 पद
टीएम: 04 पद
डीएफएसओ: 01 पद
एईओ: 12 पद
‘ए’ क्लास नायब तहसीलदार: 28 पद

HPSC HCS 2023 Recruitment: आयु सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत डीएसपी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से लेकर 27 साल तय की गई है।

वहीं, जबकि अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक के लिए निर्धारित की गई है। जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

HPSC HCS 2023 Recruitment:आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/अन्य राज्य उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा। पीएच/(हरियाणा) वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं। इससे अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।

 

Priyanka Sharma03/12/2023
69
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.04.2025 - 10:32:54
Privacy-Data & cookie usage: