Hisar News : हरियाणा के पूर्व सीएम के पोते की शादी मे बटेंगे तीन लाख कार्ड, घर-घर जाकर देंगे न्योता

Top

schedule
2023-11-30 | 08:41h
update
2023-11-30 | 08:41h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Hisar News : हरियाणा के पूर्व सीएम के पोते की शादी मे बटेंगे तीन लाख कार्ड, घर-घर जाकर देंगे न्योता
Priyanka Sharma30/11/2023
22
Post Views: 66

Hisar News : आदमपुर के विधायक व पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई की शादी 26 दिसंबर को होगी। गांव-गांव जाकर न्योता देने के लिए कुलदीप बिश्नोई ने 50 गांवों में कार्यक्रम तय किए हैं।

भव्य बिश्नोई और उनके छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी के लिए आदमपुर व नलवा विधानसभा के क्षेत्र के हर घर में पीले चावल देकर न्योता देंगे।

इसके लिए आदमपुर में आशीर्वाद समारोह एवं प्रीति भोज कार्यक्रम भोज रखा गया है। आदमपुर मंडी के सभी शेड के नीचे भोजन की व्यवस्था रहेगी।

राजस्थान चुनाव से लौटने के बाद पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई अपने दोनों बेटों की शादी की तैयारियों में जुट गए हैं।

भव्य बिश्नोई की शादी राजस्थान की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई के साथ होनी है। क्रिकेटर चैतन्य बिश्नोई की शादी हिमाचल की रहने वाली सृष्टि के साथ होगी।

कुलदीप बिश्नोई अपने दोनों बेटों की शादी में पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों को न्योता देंगे। इसके लिए उन्होंने सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन लाख कार्ड छपवाए हैं।

कुलदीप बिश्नोई वीरवार को सुुबह हांसी तथा दोपहर बाद बरवाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिसमें कार्यकर्ताओं को हांसी, बरवाला, बवानीखेड़ा, नारनौंद, उचाना, उकलाना, हिसार के कार्यकर्ताओं को कार्ड वितरण की जिम्मेदारी सौंपेंगे।

पुराने कार्यकर्ताओं को एक साथ लाकर लोकसभा 2024 के लिए प्रयास करेंगे। बता दें कि हिसार लोकसभा से चौधरी भजनलाल की तीनों पीढ़ी चुनाव लड़ चुकी हैं।

अनाज मंडी के सभी शेड बुक किए गए हैं। सात दिन पहले ही कढ़ाई चढ़ा देंगे। बिश्नोई समाज की पसंद कढ़ी, हलवा, लड्डू, जलेबी, चावल, छोले, मटर पनीर सहित अन्य तरह के पकवान बनाए जाएंगे। करीब दो हजार से अधिक कारीगर खाना बनाने के लिए लगाए जाएंगे।

 

Priyanka Sharma30/11/2023
22
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 04:01:11
Privacy-Data & cookie usage: