Haryana train news : हरियाणा में रेल यात्रियों को 6 स्पेशल ट्रेनों का गिफ्ट, यहां देखें सभी ट्रेनों की लिस्ट

schedule
2024-07-01 | 07:36h
update
2024-07-01 | 08:19h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Haryana train news : हरियाणा में रेल यात्रियों को 6 स्पेशल ट्रेनों का गिफ्ट, यहां देखें सभी ट्रेनों की लिस्ट
Priyanka Sharma01/07/2024
47
Train passengers in Haryana got the gift of 6 special trains, see the complete list here
Post Views: 615

हरियाणा ट्रेन में सफर करने वाले ट्रेन पैसंजरों (Haryana train news) के लिए एक और गुड न्यूज आई है। गर्मियों की छुट्टियों के अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हरियाणा के रास्ते गुजरने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन के अंत्तराल में विस्तार किया है। इनमें से 5 ट्रेनें वाया रेवाड़ी जंक्शन होकर चलती है। इस तरह हरियाणावासी लंबे सफर का मजा उठा सकतें हैं।

 

हरियाणा में इन रेलों का होगा विस्तार

  • ट्रेन नंबर 09007/ 09008, वलसाड- भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में वलसाड से 4 से 25 जुलाई तक (4 ट्रिप) एवं भिवानी से 5 से 26 जुलाई तक (4 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09425/ 09426, साबरमती- हरिद्वार- साबरमती द्वि- साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में साबरमती से 24 जून से 29 जुलाई तक (11 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 25 जून से 30 जुलाई (11 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

 

  • ट्रेन नंबर 09407/ 09408, भुज- दिल्ली सराय- भुज स्पेशल द्वि- साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भुज से 2 जुलाई से 27 सितंबर तक (26 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 28 सितंबर (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09557/ 09558, भावनगर टर्मिनस- दिल्ली कैंट- भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से 5 जुलाई से 27 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं दिल्ली कैंट से 6 जुलाई से 28 सितंबर (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09405/ 09406, साबरमती- पटना- साबरमती स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं पटना से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09523/ 09524, ओखा- दिल्ली सराय- ओखा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में ओखा से 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक (27 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 1 जनवरी 2025 तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

 

इन ट्रेनों के संचालन टाईम में संभावित परिवर्तन
ट्रेन नंबर 09425, साबरमती- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को साबरमती से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09557, भावनगर टर्मिनस- दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

 

Priyanka Sharma01/07/2024
47
Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 09:45:17
Privacy-Data & cookie usage: