Top News Haryana
Haryana news : आज कल युवाओं में कहीं बीच सडक़ तो कहीं चलती गाडिय़ों में खतरनाक तरीके सेल्फी लेने का क्रेज बढ़ता जा रहा है और ये क्रेज कहीं न कहीं उन्हें खतरे में भी डाल देता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, हरियाणा के रोहतक का।
हरियाणा के रोहतक में मोबाइल फोन से सेल्फी लेते समय (Haryana news) एक छात्रा 50 फीट ऊंचे रेलवे फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। इस बीच अर्बन एस्टेट और राजकीय रेलवे पुलिस रोहतक मौके पर पहुंची।
घायल छात्रा को पुलिस कर्मचारी इलाज के लिए लेकर जाते तब तक छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर भर्ती कर लिया है। हादसा शनिवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे का है।
जानकारी के अनुसार (Haryana news) रोहतक शहर में सनसिटी के सामने रेलवे लाइन के ऊपर बने फ्लाईओवर पर एक 17 साल की छात्रा फ्लाईओवर पर खड़े होकर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी ले रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और बिजली के तार व पेड़ों से टकराते हुए नीचे गिर गई। इस बीच पुलिस के साथ किशोरी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
परिजन किशोरी को शीला बाईपास मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। थाना प्रभारी अर्बन एस्टेट प्रदीप कुमार ने (Haryana news) बताया कि किशोरी सेल्फी ले रही थी। तभी संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। किशोरी चरखी दादरी की रहने वाली है। वह रोहतक में मामा के यहां रहती है और एकेडमी में कोचिंग ले रही है। मामले की जांच की जा रही है।