Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में एंट्री के लिए बनेगा मंच, परिवर्तन कार्यक्रम चलाएगी पार्टी, जानें पूरी खबर

schedule
2023-12-06 | 12:33h
update
2023-12-06 | 12:33h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में एंट्री के लिए बनेगा मंच, परिवर्तन कार्यक्रम चलाएगी पार्टी, जानें पूरी खबर
Priyanka Sharma06/12/2023
32
Post Views: 98

Haryana News: हरियाणा में प्रतिभा परिवर्तन कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने चंडीगढ़ में की. इसकी शुरुआत करने के लिए उन्होंने एक ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की. उन्होंने बताया कि हम प्रतिभा के माध्यम से परिवर्तन कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं.

पार्टी चाहती है कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हैं उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए. यह कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित लोगों के लिए पार्टी में प्रवेश का मंच बनेगा.

इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी राज्य स्तर, जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर इंटरनेट मीडिया और मीडिया विभाग में साक्षात्कार और समूह चर्चा के माध्यम से नियुक्तियां करेगी।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए लोग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं. युवा जिस भी भूमिका में पार्टी की सेवा करना चाहे, पार्टी में शामिल हो सकता है। आवेदन करने के बाद इंटरव्यू होगा.

चयन के बाद उन्हें अलग-अलग स्तर पर जिम्मेदारियां दी जाएंगी. उदयभान ने कहा कि 3 दिसंबर के बाद कांग्रेस आलाकमान पांच राज्यों के चुनाव से मुक्त हो जाएगा, जिसके तुरंत बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं से चर्चा के बाद जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की जाएगी.

उदयभान ने दावा किया कि हर हाल में दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों की घोषणा हो सकती है.

हर वर्ग के लोग शामिल होंगे
हरियाणा कांग्रेस प्रतिभा परिवर्तन कार्यक्रम के माध्यम से प्रवक्ता, वक्ता, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, कंटेंट राइटर आदि पदों पर भर्ती करेगी। पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि जो लोग राजनीति में रुचि रखते हैं,

लेकिन राजनीति में नहीं आ पाते हैं। वह राजनीति में आकर अलग-अलग गतिविधियों में शामिल होना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. इसमें हर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा।

भाजपा का जमीन पर कहीं कोई संगठन नहीं है। चौधरी उदयभान ने कहा कि मीडिया को बीजेपी की गुटबाजी नजर नहीं आती. भाजपा का जमीन पर कहीं कोई संगठन नहीं है। इसके पन्ना प्रमुख सिर्फ पन्नों में हैं।

कांग्रेस का संगठन न होते हुए भी कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश, जिला, ब्लॉक, मंडल, बूथ और सेक्टर स्तर पर सक्रिय हैं। जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी होने के बाद ब्लॉक, मंडल और सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी.

 

Priyanka Sharma06/12/2023
32
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 13:21:53
Privacy-Data & cookie usage: