Haryana News: हरियाणा के राशन डिपो धारकों के लिए जरूरी खबर,अब पहले से मिलेगा इतना कमीशन!

Top News Haryana

schedule
2023-12-10 | 15:00h
update
2023-12-10 | 15:01h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Haryana > Haryana News: हरियाणा के राशन डिपो धारकों के लिए जरूरी खबर,अब पहले से मिलेगा इतना कमीशन!
Haryana News: हरियाणा के राशन डिपो धारकों के लिए जरूरी खबर,अब पहले से मिलेगा इतना कमीशन!
Last updated: 10/12/2023 7:31 PM
Share

हरियाणा के राशन डिपो धारकों के लिए राहत की खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि सितंबर महीने से अनाज वितरण में 2 रुपये प्रति किलो कमीशन दिया जाएगा. दरअसल, डिपो होल्डर्स एसोसिएशन लंबे समय से कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रही है। अगस्त माह में डिपो होल्डर ने मुख्यमंत्री से बातचीत में कमीशन बढ़ाने की मांग उठाई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर घोषणा की थी कि सितंबर महीने से डिपोधारकों को 1.5 रुपये की जगह 2 रुपये प्रति किलो कमीशन दिया जाएगा.

Advertisement

हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ कंज्यूमर्स को-ऑपरेटिव होलसेल लिमिटेड द्वारा डिपो होल्डर का कमीशन जारी कर दिया गया है। फिलहाल नवंबर महीने के कमीशन के तौर पर 14,45,10,022 रुपये की रकम जारी की गई है. विभाग की ओर से सितंबर-अक्टूबर के लिए 1.5 रुपये की राशि जारी की गई थी, लेकिन देर शाम सितंबर-अक्टूबर के लिए 50 पैसे कमीशन की दर से बकाया राशि 6,95,75,080 रुपये जारी की गई है.

डिपो होल्डर के जिला प्रधान महाबीर प्रसाद ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री डिपो होल्डरों की लंबित मांगों का भी शीघ्र समाधान करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि नए डिपो और 300 कार्डों पर 60 वर्ष की आयु सीमा संबंधी समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाए। कुछ महीनों से डिपो धारकों को कम राशन मिल रहा है, जिससे उन्हें वितरण में दिक्कत आ रही है।

 

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.10.2024 - 02:38:26
Privacy-Data & cookie usage: