Haryana News: हरियाणा की बेटी हिमाचल में चमकी, 6 रैंक हासिल कर बनी जज

Top News Haryana

schedule
2023-12-05 | 08:40h
update
2023-12-05 | 08:41h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Haryana News: हरियाणा की बेटी हिमाचल में चमकी, 6 रैंक हासिल कर बनी जज
Priyanka Sharma05/12/2023
57
Post Views: 106

Haryana News: खेल और शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा की होनहार प्रतिभाएं अपने शानदार प्रदर्शन से हर जगह अमिट छाप छोड़ रही हैं। इसी कड़ी में बहादुरगढ़ के जसौर खेड़ी गांव के एक किसान की बेटी ने न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर हिमाचल प्रदेश में जज बनने का गौरव हासिल किया है. बेटी की इस सफलता पर किसान परिवार में खुशी का माहौल है।

छठी रैंक हासिल की
24 साल की हिमानी देशवाल ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा में छठी रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और कहा कि उनके संघर्षों के कारण ही उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है.

छठी रैंक हासिल की
24 साल की हिमानी देशवाल ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा में छठी रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और कहा कि उनके संघर्षों के कारण ही उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है.

Advertisement

हिमानी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2022 में एमडीयू, रोहतक से एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और तभी से उन्होंने ज्यूडिशियल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खरखौदा से पूरी की। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा बहुत कठिन थी. इसके लिए उन्होंने काफी समय तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी.

उन्होंने बताया कि उन्होंने ऑफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखी और लंबे समय की कड़ी मेहनत के बाद वह अपने माता-पिता का सपना पूरा करने में सफल रहीं. उन्होंने कहा कि अगर आप कड़ी मेहनत करते रहेंगे तो एक दिन सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी. वहीं, हिमानी की सफलता से उनके पैतृक गांव और आसपास के इलाके में जश्न का माहौल है, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

 

Priyanka Sharma05/12/2023
57
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 10:06:09
Privacy-Data & cookie usage: