Haryana News: हरियाणा में नशा तस्करों पर एक्शन, राजस्थान से आ रहे ट्रक को पकड़ा, 2 नशा तस्कर काबू

Top News

schedule
2023-12-05 | 14:35h
update
2023-12-05 | 14:35h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Haryana News: हरियाणा में नशा तस्करों पर एक्शन, राजस्थान से आ रहे ट्रक को पकड़ा, 2 नशा तस्कर काबू
Priyanka Sharma05/12/2023
55
Post Views: 155

प्रदेश सरकार के निर्देशों पर पूरे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘नशा मुक्त हरियाणा-नशा मुक्त भारत‘ के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए राजस्थान से पंजाब जाते हुए कैंटर में सवार 2 नशा तस्करों से 125 किलो डोडा चूरा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एनसीबी चीफ ओ पी सिंह, आईपीएस के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी जगबीर सिंह व इंस्पेक्टर सुखपाल की टीम गठित की गई।

गठित की गई टीम ने डीएसपी की अगुवाई में गष्त व चैकिंग के दौरान गंगैहड़ी चौक एनएच 152डी पुल पर गुप्त सूत्रों के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान की तरफ से एक कैंटर को चेकिंग के दौरान रोका।

टीम को सूचना मिली थी कि उक्त कैंटर, पिहोवा के रास्ते पंजाब की तरफ जाएगा और इस कैंटर में भारी मात्रा में चूरा पोस्त होने का अंदेशा है।

सूचना पाकर पुलिस टीम ने गंगेहडी चौक एनएच152डी के ऊपर नेशनल हाईवे नंबर 152 डी से इस्माईलाबाद की तरफ नीचे उतरने वाले रास्ते पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कैंटर में बैठे दोनों व्यक्तियों से जब पूछा गया कि कैंटर में क्या है तो वह हकलाकर जवाब देने लगे।

Advertisement

मौके पर राजपत्रित अधिकारी श्री रजत गुलिया, उप पुलिस अधीक्षक पेहवा को बुलाकर जब कैंटर की तलाशी ली गई तो कैंटर में रखे 7 कट्टे में चूरा पोस्त बरामद हुआ जिनका कंप्यूटर कांटे पर वजन करने पर 125 किलोग्राम हुआ।

हरियाणा एनसीबी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोहन(परिवर्तित नाम) व मनोज(परिवर्तित नाम)निवासी जिला पटियाला, पंजाब के रूप में हुई हैं। उक्त पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

आरोपियों को जल्द अदालत में पेष करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पूछताछ के दौरान सप्लायर्स का पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा व गहनता से पूछताछ की जाएगी।

पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें कहीं भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टोल फ्री न० 90508-91508 पर इसकी सूचना दें ताकि नशा तस्करों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

’एनडीपीएस एक्ट में वित्तीय जांच व सम्पत्ति की जब्ती हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन’

इसी कड़ी में आज एनडीपीएस एक्ट में वित्तीय जांच एवं सम्पत्ति की जब्ती हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का आयोजन हरियाणा राज्य नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, प्रमुख श्री ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देश पर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कोर्स डायरेक्टर श्री महिपाल सिंह, जिला न्यायवादी, पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, उप पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार रंगा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), श्री जगबीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला एवं करनाल रेंज (जिला कैथल, पानीपत व करनाल) के अनुसंधानकर्ता शामिल हुए।

हरियाणा नार्काेटिक्स उप पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार रंगा, श्री रोहतास कुमार एवं श्री महिपाल सिंह जिला न्यायवादी द्वारा अनुसंधानकर्ताओं को एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा तस्करों की वित्तीय जांच एवं सम्पत्ति की जब्ती करने बारे की प्रक्रिया को समझाया गया।

इसके अतिरिक्त अनुसंधानकर्ता को मुकदमा में बरती जाने वाली आवष्यक सावधानियों व बारिकीयो के बारे में विस्तार से बताया गया ताकि आरोपी को उसके अंजाम तक पहुंचाया जा सके।

इस कार्यक्रम में करनाल रेंज से 50 अनुसंधानकर्ताओं ने भाग लिया। अनुसंधानकर्ताओं को एनडीपीएस एक्ट की शुरुआत से लेकर अंत तक की प्रक्रिया को समझाया गया। अनुसंधानकर्ताओं को अभियोग को सफल बनाने की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

Priyanka Sharma05/12/2023
55
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 12:01:26
Privacy-Data & cookie usage: