Gurugram News: IMT मानेसर में 180 एकड़ में खुलेगी iPhone की फैक्ट्री, ये विदेशी कंपनी करेगी निवेश

Top News

schedule
2023-12-06 | 08:58h
update
2023-12-06 | 08:59h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Haryana > Gurugram News: IMT मानेसर में 180 एकड़ में खुलेगी iPhone की फैक्ट्री, ये विदेशी कंपनी करेगी निवेश
Gurugram News: IMT मानेसर में 180 एकड़ में खुलेगी iPhone की फैक्ट्री, ये विदेशी कंपनी करेगी निवेश
Last updated: 06/12/2023 1:29 PM
Share

Gurugram News: अब मानेसर में बनेगी एप्पल मोबाइल की बैटरी यह फैक्ट्री मानेसर में करीब 180 एकड़ में बनेगी. इसकी पुष्टि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है.

Advertisement

उन्होंने लिखा है कि एप्पल के आईफोन के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी टीडीके हरियाणा में अपनी लिथियम-आयन बैटरी बनाने की फैक्ट्री लगाएगी. इसके लिए जापानी कंपनी चरणबद्ध तरीके से 6 से 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

मानेसर में एप्पल कंपनी के इस निवेश के बाद औद्योगिक संगठनों ने खुशी जताई है. गुड़गांव उद्योग संगठन के प्रमुख प्रवीण यादव का कहना है कि इससे जहां लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं साथी छोटे विक्रेताओं को भी काम के मौके मिलेंगे. आईएमटी औद्योगिक संगठन, मानेसर के पदाधिकारी मनोज त्यागी का कहना है कि इससे क्षेत्र का विकास भी होगा।

आपको बता दें कि इस फैक्ट्री में लिथियम-आयन बैटरी बनाई जाएंगी। पूरी क्षमता से संचालित होने पर गुरुग्राम के मानेसर में स्थापित होने वाली कंपनी में आठ हजार लोगों के लिए रोजगार सृजित होगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि एप्पल को बैटरी सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनी टीडीके मानेसर में 180 एकड़ क्षेत्र में फैक्ट्री लगा रही है. भारत में बनने वाले आईफोन में इस्तेमाल होने वाली बैटरियां यहीं बनाई जाएंगी। हजारों नई नौकरियाँ पैदा होंगी और घरेलू मूल्यवर्धन बढ़ेगा। लिथियम-आयन बैटरियों के स्थानीय उत्पादन से एप्पल के उत्पादों में स्थानीय मूल्यवर्धन बढ़ेगा।

 

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
26.10.2024 - 16:52:57
Privacy-Data & cookie usage: