हरियाणा में ITI पास युवाओं के लिए खुशखबरी, मनोहर सरकार देगी 50000 रुपये ईनाम, जानिये क्या है योजना ?

Top

schedule
2023-12-09 | 15:07h
update
2023-12-09 | 15:08h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana हरियाणा में ITI पास युवाओं के लिए खुशखबरी, मनोहर सरकार देगी 50000 रुपये ईनाम, जानिये क्या है योजना ?
Priyanka Sharma09/12/2023
64
Post Views: 119

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा ने हरियाणा राज्य के उद्यमी युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए समर्थ बनाने के लिए स्वरोजगार सम्मान योजना 2023 की घोषणा की है।

इस योजना के अंतर्गत, सफल उद्यमी युवा को नकद पुरस्कृत किया जाएगा, जो अपना स्वरोजगार स्थापित करके समाज में उपयोगी बनते हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा सफल उद्यमियों को पुरस्कृत करने की योजना लागू की है जिसके तहत अपना सफल उद्यम स्थापित करने व चलाने में प्रथम विजेता उम्मीदवार को 10,000 रुपए, द्वितीय विजेता उम्मीदवार को 7,500 रुपए और तृतीय विजेता उम्मीदवार को 5,000 रुपए की नकद राशि एवं प्रमाणपत्र प्रत्येक जिले में दिनांक 26.01.2024 को होने वाले गणतंत्र दिवस के अवसर पर देकर सम्मानित किया जाएगा।

इन सभी पुरस्कृत उद्यमियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन उम्मीदवारों को राज्य स्तरीय समारोह में प्रथम विजेता उम्मीदवार को 50,000 रुपए और द्वितीय विजेता उम्मीदवार को 40,000 रुपए और तृतीय विजेता उम्मीदवार को 30,000 रुपए की नकद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार अपने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिनांक 31.12.2023 से पहले आवेदन जमा करवा सकता है। आवेदन प्रपत्र एवं योजना के नियम व शर्तें विभाग की वैबसाइट www.ititharyana.gov.in से डाऊनलोड कर सकते हैं।

मुख्य विवरण:
सम्मानित पुरस्कार जिला :
प्रथम विजेता: 10,000 रुपए
द्वितीय विजेता: 7,500 रुपए
तृतीय विजेता: 5,000 रुपए
सम्मानित पुरस्कारराज्य स्तरीय
प्रथम विजेता: 50,000 रुपए
द्वितीय विजेता: 40000 रुपए
तृतीय विजेता: 30000 रुपए

स्थान और समय:
उपराज्यपाली मैदान, सैक्टर-3, पंचकूला
26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस
आवेदन की अंतिम तिथि:
31 दिसम्बर 2023

योजना का उद्देश्य:
यह योजना हरियाणा सरकार की ओर से स्थापित की गई है ताकि उद्यमी युवा समाज में अपनी पहचान बना सकें और उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन प्रपत्र और योजना के नियम व शर्तें विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
आवेदन जमा करने का अंतिम तिथि: 31 दिसम्बर 2023
आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों का चयन 26 जनवरी 2024 को होने वाले गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा।

उपस्थिति का महत्वपूर्ण मौका:
यह समारोह उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है जहां सरकार स्वरोजगार में समर्थ बनने वाले युवाओं को सम्मानित करेगी। प्रथम विजेता को 50,000 रुपए, द्वितीय विजेता को 40,000 रुपए और तृतीय विजेता को 30,000 रुपए की नकद राशि और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

Priyanka Sharma09/12/2023
64
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.04.2025 - 23:51:08
Privacy-Data & cookie usage: