Fatehabad news : हरियाणा के फतेहाबाद में एमएम कॉलेज रोड पर यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में आग लग गई। गनीमत रही कि बस में पूरी तरह आग की चपेट में आने से पहले ही यात्रियों को उतार लिया गया। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार भूना-टोहाना-रतिया रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस में बुधवार दोपहर बाद फतेहाबाद में एमएम कॉलेज रोड पर पहुंचने के बाद अचानक से आग लग गई। पास से गुजर रहे दूसरे व्हीकल चालकों ने बताया कि बस में आग लग चुकी है तो बस को तुरंत रोका गया। बस में (Fatehabad news ) खचाखच यात्री भरे हुए थे, क्योंकि आज रोडवेज की बसों के पहिए थमे हुए हैं तो यात्री प्राइवेट बस में यात्रा कर रहे थे।
अंबाला में रोडवेज ड्राइवर की हत्या के इंसाफ के लिए हरियाणा में सभी डिपो के चालक और परिचालक हड़ताल पर हैं और इस कारण रोडवेज की बसें बंद हैं और प्राइवेट बसों में ही यात्री सफर कर रहे हैं। बस में आग लगने के (Fatehabad news ) कारण यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया लेकिन बस में रखा सामान जलकर खाक हो गया। एक महिला ने बताया कि उसके बैग में 30 हजार रुपए की नकदी थी, जो जलकर राख हो गई तो वहीं एक युवक ने बताया कि उसके भी बैग में पर्स था और इसमें 10 हजार रुपए के करीब पैसे के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि थे, जो जल गए।
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किन कारणों से बस में आग लगी। बताया जा रहा है कि बस फतेहाबाद बस (Fatehabad news ) अड्डे की तरफ जा रही थी। बस में 60 से ज्यादा सवारियां सवार थी। चालक ने समझदारी दिखाई और यात्रियों को फटाफट नीचे उतार दिया।