Kisan Credit Card Yojana : किसानों के लिए बनेंगा क्रेडिट कार्ड, मिलेंगी सरकार संबधित सुविधाओं का फायदा

Top

schedule
2024-07-01 | 11:39h
update
2024-07-01 | 11:39h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Agriculture Kisan Credit Card Yojana : किसानों के लिए बनेंगा क्रेडिट कार्ड, मिलेंगी सरकार संबधित सुविधाओं का फायदा
Priyanka Sharma01/07/2024
39
Credit card will be made for farmers, they will get benefit of government related facilities
Post Views: 212

Kisan Credit Card Yojana : भारतीय सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लगातार कोशिश कि जा रही हैं। किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं भी शुरू की गई है। जिनमें कुछ योजनाओं में दस्तावेजों की हद से ज्यादा जरुरत पड़ती हैं। मगर इन दस्तावेजों से छुटकारा पाने के लिए भारतीय केंद्र सरकार किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड बनाने जा रही हैं। इस क्रेडिट कार्ड के आधार पर हर किसान को काफी आसानी से लोन मिल जाएगा और सरकार के द्वारा शुरू की गई विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।

 

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनेंगे ?

  • केंद्र सरकार के द्वारा अब हर गांव और हर शहर के किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड बनाएगी।
  • क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले किसानों से आधार कार्ड का नंबर , खेत का रकबा, खसरा नंबर और किसान से संबंधित सभी सूचनाओं को दर्ज करेगी।
  • किसान की सभी जानकारी को दर्ज करने के पश्चात दस्तावेजों कि वेरिफिकेशन भी की जाएगी और उसके बाद किसान के लिए एक स्पेशल नंबर अपडेट किया जाएगा।
  • इस नंबर का उपयोग करके किसानों के बारे में सभी सूचनाएं प्राप्त की जाएगी और उसके बाद किसानों का क्रेडिट कार्ड बन जाएगा।

 

यूपी के किसानों को मिल रहा है फायदा

  • किसान क्रेडिट कार्ड बन जाने से किसानों को लोन लेने में बेहद आसानी हो जाएगी। क्योंकि सभी दस्तावेज किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से चेक किए जा सकते हैं।
  • बहुत बार ऐसा होता था कि किसानों को लोन लेने के लिए या फिर किसी अन्य योजना का फायदा लेने के लिए काफी दस्तावेज की जरुरत पड़ती थी।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को कई योजनाओं का फायदा मिल सकता है।
  • क्योंकि बार-बार योजना का फायदा लेने के लिए बार-बार अलग-अलग विभाग में दस्तावेज चेक करने के लिए प्रक्रिया नहीं होगी।
  • जिससे किसानों का समय भी बचेगा। सिर्फ़ किसान क्रेडिट कार्ड चेक करके किसानों की रजिस्ट्री वा अन्य सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है।

 हर गांव में लगेगें शिविर

जो भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं, उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि हर गांव में शिविर लगाएंगें जाएंगेः

  • यूपी में 31 जुलाई 2024 तक हर गांव में सरकार के द्वारा शिविर लगाए जाएंगे।
  • इन शिविर के माध्यम से किसान का नाम ,पिता का नाम ,किसान की खेती से संबंधित जानकारी और किसान की रजिस्ट्री संबंधित सभी जानकारी दर्ज की जाएगी।
  • इसके बाद किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। हर साल किसानो की जो खेती होती है, उस बारे में भी यहां पर जानकारी मिल जाएगी।
  • सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से लाखों किसानों को लाभ होगा।
  • वह सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहेंगे और आसानी से उन्हें लोन भी मिल जाएगा।

Priyanka Sharma01/07/2024
39
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 01:27:01
Privacy-Data & cookie usage: