Coffee with DM : सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए लक्ष्य रखना होगा ऊंचा : DC मोहम्मद इमरान रजा

Top News

schedule
2023-10-31 | 13:08h
update
2023-10-31 | 13:08h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Education > Coffee with DM : सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए लक्ष्य रखना होगा ऊंचा : DC मोहम्मद इमरान रजा
Coffee with DM : सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए लक्ष्य रखना होगा ऊंचा : DC मोहम्मद इमरान रजा
Last updated: 31/10/2023 5:38 PM
Share
Coffee with DM in jind, DC Mohammad Imran Raza

Coffee with DM :  कॉफी विद डीएम कार्यक्रम में डीसी ने सांझा किए विचार

Jind news : उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा है कि सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए लक्ष्य को ऊंचा रखना होगा। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के कॉन्फ्रैंस हॉल में कॉफी विद डीएम (Coffee with DM) कार्यक्रम में कोविड के दौरान अनाथ हुए 4 बच्चों के साथ अपने विचार सांझा कर रहे थे।

उपायुक्त (DC) मोहम्मद इमरान रजा ने एक-एक करके बच्चों से उनकी रुचि व उनके लक्ष्य के बारे में पूछा और अपने सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि करियर के ऑप्शन बदलते रहते हैं, लेकिन लक्ष्य को सदैव ही ऊंचा रखना चाहिए। अपने अनुभव सांझा करते हुए उपायुक्त मोहम्मद इमरान ने कहा कि स्कूलिंग के बाद कई डिग्रीयां प्राप्त की और इसके बाद आईएएस की तैयारी शुरू की

मैं स्वयं आईएएस (IAS) की परीक्षा पास करने में तीन बार असफल रहा मैनें अपना कैरियर बनाया हुआ था कि मैं आईएएस की परीक्षा अवश्य पास कुरूगां और न ही कभी हार मानुंगा तो मैनें चौथी बार आईएएस की परीक्षा दी तो मैं उस परीक्षा में पास हो गया, इसलिए आप भी जिस लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है उसे अपने मन में धारणा कर लें तभी लक्ष्य की प्राप्ति हो पाएगी।

 

Coffee with DM in jind, DC Mohammad Imran Raza

उपायुक्त ने बच्चों के साथ उनके अभिभावकों का भी कॉफी विद डी एम प्रोग्राम में स्वागत किया। बच्चों ने उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उनके अभिभावक उनकी हर परेशानी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं और शिक्षा भी दिला रहे हैं। इसके साथ-साथ जब भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना होता है तो जिला प्रशासन के अधिकारी हमारा भरपूर सहयोग करते हैं।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि यह प्रोग्राम इन बच्चों के साथ बार-बार आयोजित किया जाता रहेगा और बच्चों का हाल-चाल पूछा जाएगा। इस प्रकार के बच्चों में उनके माता-पिता की कमी का अहसास उन्हें ना हो ऐसा प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं बच्चों के कल्याण के लिए चलाई गई है उन सभी का लाभ इन बच्चों को दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में डॉ. नवनीत, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता, सीडीपीओ सुलोचना कुन्डू, प्रोटेक्शन अधिकारी विजय गोदारा, पीओ राकेश कुमार,अस्टिेंट नरेश, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें :  हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में आई 17 नई बसें, यात्रियों को होगी सुविधाAMP

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा है कि सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए लक्ष्य को ऊंचा रखना होगा। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के कॉन्फ्रैंस हॉल में कॉफी विद डीएम (Coffee with DM) कार्यक्रम में कोविड के दौरान अनाथ हुए 4 बच्चों के साथ अपने विचार सांझा कर रहे थे।

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.10.2024 - 09:53:26
Privacy-Data & cookie usage: