Bra For Heavy Breast: हेवी स्तन वाली शादीशुदा महिलाओं के लिए ब्रा के बेस्ट साइज, दिखेगी आकर्षक और खूबसूरत -

schedule
2023-12-06 | 08:47h
update
2023-12-06 | 08:48h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Viral Bra For Heavy Breast: हेवी स्तन वाली शादीशुदा महिलाओं के लिए ब्रा के बेस्ट साइज, दिखेगी आकर्षक और खूबसूरत
Priyanka Sharma06/12/2023
44
Post Views: 101

Bra For Heavy Breast: लड़कियों और महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद उनके ब्रेस्ट भी लगाते हैं। ब्रेस्ट के आकार और साइज से महिला की खूबसूरती बढ़ती है, वहीं कई बार ज्यादा बड़े हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए सही ब्रा का चुनाव होने के कारण दिक्कत और शर्म भी महसूस करनी पड़ती है।

1. सैग लिफ्ट ब्रा

हाल ही में Zivame ने True Curv Range लॉन्च की है जो अपने आप में ही काफी यूनिक है। इस टर्म का सीधा सा मतलब है कि ऐसी ब्रा का इस्तेमाल किया जाए जिससे लटकते हुए ब्रेस्ट सुडौल दिख सकें। ऐसे में सैग लिफ्ट ब्रा एक सही ऑप्शन हो सकती

2. फुल कवरेज ब्रा
जिस तरह से पहले आने वाली कॉटन ब्रा को सबसे अच्छा माना जाता था उसी तरह अब बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए फुल कवरेज ब्रा को सही माना जाता है। इसमें आप थोड़े बड़े ब्रांड्स जैसे Triumph आदि की ब्रा ट्राई कर सकती हैं

3. मिनिमाइजर ब्रा
बड़े ब्रांड्स जैसे Van Heusen आदि ने ऐसी ब्रा भी निकाली है जिससे ब्रेस्ट साइज छोटा दिखे। ये उन ड्रेसेज के लिए बहुत अच्छी है जिनमें आपको अपना ब्रेस्ट साइज छोटा दिखाना होता है। कई महिलाएं अपने साइज से छोटी ब्रा पहन लेती हैं और ये उनके अपने लिए अच्छा नहीं होता। ऐसे में मिनिमाइजर ब्रा पहनी जा सकती है।

4. टी-शर्ट ब्रा
शायद अगर बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा कंफर्टेबल ब्रा हो सकती है तो वो है टी-शर्ट ब्रा। लगभग हर बड़ा ब्रांड इस तरह की ब्रा को बनाता है और इसमें काफी स्मूथ लुक आता है। इस तरह की ब्रा आपके आउटफिट से बिल्कुल नहीं झलकती है।

5. अंडरवायर ब्रा
सपोर्ट के लिए अंडरवायर ब्रा भी काफी सुविधाजनक साबित हो सकती है। ये परफेक्ट शेप देती है और इसलिए अगर आप इसे वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स में ट्राई कर सकती हैं। अगर आप कोई टाइट फिटिंग का कपड़ा पहनने के बारे में सोच रही हैं

 

Priyanka Sharma06/12/2023
44
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 03:35:50
Privacy-Data & cookie usage: