Bikes In Budget: ये हैं सबसे सस्ती और कम खर्च वाली बाइक्स, तेल को सूंघ कर चलती है दिनभर

Top News Haryana

schedule
2023-12-03 | 08:06h
update
2023-12-03 | 08:07h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Viral Bikes In Budget: ये हैं सबसे सस्ती और कम खर्च वाली बाइक्स, तेल को सूंघ कर चलती है दिनभर
Priyanka Sharma03/12/2023
33
Post Views: 75

इंडिया में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और टीवीएस जैसी टू-व्हीलर कंपनियां बढ़िया माइलेज वाली बाइक के लिए फेमस हैं. इनके स्प्लेंडर, प्लैटिना और स्टार सिटी जैसे मॉडल्स बाइक चलाने का खर्च कम करने में मदद करते हैं. इनकी कीमत 80,000 रुपये के बजट में है और माइलेज भी शानदार है. इन बाइक्स की लिस्ट यहां देखें.

नई बाइक खरीदनी है तो आप इन बाइक्स पर गौर कर सकते हैं-

Bajaj Platina 100: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में बजाज प्लैटिना का भी नाम आता है. बजाज की ये शानदार बाइक 75 किमी/लीटर का माइलेज देती है. कीमत की बात करें तो ये इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये से शुरू होती है.

TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट भी ज्यादा माइलेज देने के लिए फेमस है. ये शानदार बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 70 किमी का सफर कर सकती है. भारत में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59,431 रुपये है.

Hero HF Deluxe: हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स ना केवल सस्ती होती हैं, बल्कि इनका माइलेज भी शानदार होता है. हीरो एचएफ डीलक्स 70 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है. इसका स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 62,862 रुपये है.

Hero Splendor Plus: इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में शामिल हीरो स्प्लेंडर प्लस माइलेज के लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है. 75,141 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ स्प्लेंडर प्लस 65 किमी/लीटर से ज्यादा माइलेज देती है.

Honda Shine 100: होंडा शाइन ने भी ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स की लिस्ट में जगह बनाई है. होंडा की ये बाइक आपको 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है.

Priyanka Sharma03/12/2023
33
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 02:01:15
Privacy-Data & cookie usage: