Haryana E- KYC : हरियाणा वासियों के लिए आई एक खुशखबरी, अब घर बैठे कर सकते हैं राशनकार्ड की ई-केवाईसी, यहां

schedule
2024-10-12 | 11:13h
update
2024-10-12 | 11:13h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Haryana E- KYC : हरियाणा वासियों के लिए आई एक खुशखबरी, अब घर बैठे कर सकते हैं राशनकार्ड की ई-केवाईसी, यहां जाने पूर्ण जानकारी
Priyanka Sharma12/10/2024
97
An excellent good news for the people of Haryana,
Post Views: 428

Haryana E- KYC:हरियाणा में अब राशनकार्ड धारक स्वयं भी घर बैठे ई-केवाईसी कर सकते हैं। जिन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी बायोमैट्रिक मशीन से नहीं हो पाई है या किसी अन्य कारणों से हरियाणा से बाहर है। अब वह अपनी ई-केवाईसी गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ई-केवाईसी से संबंधित उपभोक्ता शिकायत पत्र से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें उपभोक्ता स्वयं अपनी ई-केवाईसी फेस स्कैन के माध्यम से प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। वहीं प्रदेश सरकार व विभाग ने निर्देश दिए हैं जिन राशनकार्ड धारकों को नई प्रक्रिया के तहत ई-केवाईसी करने में दिक्कत हो रही है। तो उपभोक्ता अपने-अपने जिला के संबंधित निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से संपर्क कर सकते हैं। ताकि उपभोक्ता आसानी से घर बैठे ई-केवाईसी कर सकें। राशन कार्ड की ई-केवाईसी करना अब बहुत ही आसान और सुविधाजनक बना दिया गया है। गौरतलब है कि हिमाचल में डिपुओं के माध्यम से सस्ते राशन के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है।

भारतीय केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने मई 2022 से प्रदेश भर में राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी करने का अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य की ई-केवाईसी संबंधित उचित मूल्य पर दुकान की जा रही है, लेकिन बार-बार मौका देने पर भी अभी तक लाखों लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। इस बारे में जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी जिला मंडी विजय हमलाल का कहना है कि अब राशनकार्ड धारक स्वयं भी घर बैठेगूगल प्ले स्टोर से ऐप डाऊनलोड करके ई-केवाईसी कर सकते हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नई ऐप जारी की गई है। उक्त प्रक्रिया को शुरु करने का मुख्य लक्ष्य प्रदेश में 100% ई-केवाईसी करना है। जो उपभोक्ता किसी कारण घर से बाहर हैं, वे उक्त प्रक्रिया का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।

Priyanka Sharma12/10/2024
97
Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 07:15:21
Privacy-Data & cookie usage: