Ajab Gajab: इस जगह पर भाई बन जाता है अपनी ही बहन का पति, जानें ऐसा क्यों होता है

Top News Haryana

schedule
2023-12-06 | 08:10h
update
2023-12-06 | 08:10h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Viral > Ajab Gajab: इस जगह पर भाई बन जाता है अपनी ही बहन का पति, जानें ऐसा क्यों होता है
Ajab Gajab: इस जगह पर भाई बन जाता है अपनी ही बहन का पति, जानें ऐसा क्यों होता है
Last updated: 06/12/2023 12:40 PM
Share

Ajab Gajab: समाज में कई ऐसी परंपराएं चल रही हैं जो सालों पुरानी हैं और आज भी उनका पालन किया जाता है। लेकिन कई परंपराएं तो कई साल पहले ही खत्म हो गईं क्योंकि वो इतनी अजीब थीं कि आज का समाज शायद उन्हें कभी नहीं अपनाएगा।

ऐसी ही एक अजीब परंपरा प्राचीन मिस्र में थी, जहां पुरुष अपनी ही बहन (भाई बहन विवाह) या बेटी (पिता विवाह बेटी परंपरा) से शादी करते थे। यह परंपरा सुनने में जितनी अजीब लगती है, इसके पीछे की वजह उससे भी ज्यादा अजीब है। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों था.

Advertisement

प्राचीन मिस्र में विवाह परंपरा में कई राजा और राजपरिवार के लोग होते थे जो अपने ही परिवार में विवाह करते थे। इनमें प्रमुख नाम रामेसेस द्वितीय नामक राजा का है।

जिसने अपनी बेटी से और रानी क्लियोपेट्रा-7 ने अपने भाई से शादी की थी। जब मिस्र पर रोमनों का शासन था, यानी 30 ईसा पूर्व से 395 ईस्वी तक, परिवार के भीतर विवाह आम हो गए।

मिस्र में भाई-बहन की शादी होती थी

कई बार मिस्र के राजा एक से अधिक शादियाँ करते थे। कई बार अन्तःप्रजनन के कारण अगली पीढ़ी में कई प्रकार की बीमारियाँ जन्म ले लेती हैं। मिस्र के दो प्रमुख देवी-देवता ओसिरिस और आइसिस भी शुरू में भाई-बहन थे, उन्होंने एक-दूसरे से विवाह भी किया था।

इसी कारण आम लोग भी परिवार में विवाह की परंपरा को सामान्य मानते थे। स्विट्जरलैंड की बेसल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सबाइन ह्युबनेर के मुताबिक, रोमनों से पहले भाई-बहन या पिता-बेटी की शादी के मामले सिर्फ मिस्र के शाही परिवार में ही पाए जाते थे।

लेकिन जब रोमनों ने मिस्र पर कब्ज़ा कर लिया तो आम नागरिकों के बीच भी ऐसी शादियाँ होने लगीं। अब सवाल यह उठता है कि ऐसी शादियां क्यों हुईं?

भाई-बहन की शादी का ये था मुख्य कारण

राजपरिवार के लोग अपनी आने वाली पीढ़ियों यानि अपने वंश को साफ़ और शाही रखना चाहते थे। इस कारण वह केवल बहन-बेटियों से ही विवाह करता था, ताकि अगली संतान में पूरा शाही खून हो और वह राजगद्दी के लिए उपयुक्त हो।

दूसरा कारण यह था कि वह सत्ता हासिल करने के लिए दावेदारों को हटाना चाहते थे. यदि उन्होंने अपने भाई या बहन से शादी की होती तो सत्ता के लिए आपस में कोई लड़ाई नहीं होती। राजा-रानियों की देखा-देखी कुछ आम लोग भी ऐसी शादियाँ करने लगे।

लेकिन आम लोगों द्वारा ऐसी शादी करने का मुख्य कारण आर्थिक संतुलन था। अगर माता-पिता की एक ही बेटी होती तो वे शादी के बाद बेटी को विदा नहीं करना चाहते थे, ताकि बुढ़ापे में उसकी देखभाल करने वाला कोई हो।

इसी कारण माता-पिता बेटी की शादी से कुछ समय पहले या बचपन में ही बेटे को गोद ले लेते थे। ऐसे में वह अपनी बेटी की शादी किसी गोद लिए हुए बच्चे से करेंगे। ये काफी हैरान करने वाली घटना है. ऐसी अजीबोगरीब परंपराएं दुनिया में कई जगहों पर होती रही हैं।

 

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.11.2024 - 11:28:16
Privacy-Data & cookie usage: