Haryana Roadways news : नवरात्रों में वैष्णो देवी जाने के लिए, हरियाणा रोडवेज चलाएगी स्पेशल बस

Priyanka Sharma

Haryana Roadways news : नवरात्रि में वैष्णो देवी पर श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए गुरुग्राम डिपो की ओर से स्पेशल बस सर्विस शुरू की जाएगी। रोडवेज की ओर से पहले से ही एक बस जम्मू-कटरा तक चलाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रोडवेज ने नौ दिन तक अलग एक अन्य बस चलाने का प्लान बनाया है। फिलहाल जो बस (Haryana Roadways news) कटरा तक चलाई जा रही है वह गुरुग्राम से दिल्ली आईएसबीटी, पानीपत, करनाल, पीपली, अंबाला से लुधियाना होते हुए कटरा पहुंच रही है।

 

फिलहाल गुरूग्राम डिपों में बसों का समय :

बस दोपहर 12:00 बजे गुरुग्राम बस अड्डे से कटरा के लिए रवाना होती है, तो अगली सुबह करीब 4:30 बजे कटरा पहुंचती है। वहां से वापसी में यह बस दोपहर 1:30 बजे कटरा से रवाना होते हुए अगली सुबह 6:30 बजे गुरुग्राम पहुंचती है। रोडवेज इस बस के टाइम टेबल के बीच एक अन्य बस (Haryana Roadways news) चलाने की तैयारी कर रहा है। यह बस सेवा नवरात्रि तक अस्थाई रहेगी।

 

नई बस का रूट और अनुमानित समय :

गुरुग्राम डिपो के चीफ इंस्पेक्टर राजवीर सिंह का कहना है किए यात्रियों के रुझान और संख्या को देखते हुए एक अन्य बस शुरू करने की तैयारी है। उसका टाइम टेबल और रूट तय किया जा रहा है। ऐसे में बस चंडीगढ़ होकर चलाई जा सकती है।

इस बस के चलने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि पहले सिर्फ एक ही बस कटरा के लिए चलाई जा रही थी। ऐसे में लोग नवरात्रों पर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा सकेंगे और सोमवार तक रोडवेज बस (Haryana Roadways news) का टाइम टेबल और रूट प्लान तैयार कर लेगा।

Share This Article