Crime

Sukhdev Singh Murder: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, एक गनमैन की भी मौत

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आज राजधानी जयपुर में गोली मार दी गई थी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सुखदेव सिंह को गोली श्यामनगर इलाके में मारी गई थी. उन्हें मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनकी मौत हो गई है।

जयपुर के श्याम नगर इलाके में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि चार से पांच हमलावरों ने दफ्तर में घुसकर फायरिंग की गई थी।

गोगामेड़ी को गोली लगने के बाद मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ उनके सुरक्षाकर्मी गनमैन मौजूद नहीं थे। बदमाशों ने उसी का फायदा उठाकर सुखदेव सिंह पर गोली चलाई।

अभी तक की  सुचना के अनुसार गोगामेड़ी पर 2 राउंड की फायरिंग की गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

लॉरेंस विश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने पूर्व में गोगामेड़ी को धमकी दी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल करने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button