Haryana

Panipat transgender rape : किन्नर से साथी युवक ने किया यौन शोषण, साथ ही एक लाख रुपये लेकर भागा

Panipat transgender rape : हरियाणा के जिला पानीपत के गांव उग्राखेड़ी में किन्नर के साथ उसके साथी ने ही यौन शोषण कर दिया। उसी समय यौन शोषण का आरोपी घर से एक लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पानीपच थाना चांदनीबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

 

मामले को लेकर किन्नर ने पुलिस को बताई अपनी आपबीत्ती

पाठकों को बता दें कि, यौन शोषण से पीड़ित किन्नर ने थाना चांदनीबाग में दी शिकायत में बताया कि, वह मूलरूप से यूपी के गोरखपुर की रहने वाली है। वह कई वर्षों से पानीपत के उग्राखेड़ी में रहती है। वह घर-घर जाकर नाच-गाकर व मांगकर अपना पेट पाल एवं भर रही है। उसके साथ में रवि नाम का लड़का भी काम करता था। वह 20 दिन पहले रात को शराब के नशे में घर आया था। आरोपी ने उसके साथ जबरन रेप किया किया।

आरोपी ने किन्नर के विरोध करने पर मारपीट भी की। साथ ही वह उसकी जमापूंजी के एक लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जब से वह उसकी तलाश में लगी थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। एएसआई पूनम ने बताया कि, मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button