Haryana widow grant scheme 2024 : हरियाणा में  विधवा व तलाक शुद्धा को स्वरोजगार के लिए मिला रहा तीन लाख

schedule
2024-07-07 | 15:39h
update
2024-07-07 | 15:39h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Business Haryana widow grant scheme 2024 : हरियाणा में  विधवा व तलाक शुद्धा को स्वरोजगार के लिए मिला रहा तीन लाख रुपये तक का लोन, जानें पूरी प्रक्रिया 
Priyanka Sharma07/07/2024
47
In Haryana, widow and divorcee Shuddha is getting a loan of up to Rs 3 lakh for self-employment, know the whole process.
Post Views: 125

Haryana widow grant scheme 2024 : हरियाणा सरकार द्वारा विधवा अनुदान योजना के तहत प्रदेश की विधवा, तलाक शुद्धा या कानूनी रूप से अलग हुई महिलाओं को बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार हेतु 3 लाख रुपये तक लोन उपलब्ध करवाया जाता है। ताकि इस लोन से कोई विधवा महिला घर में आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें और कोई व्यवसाय चला सकें।

 

योजना का लाभ व शर्तों के बारे में जानें

  • रोहतक के डीसी अजय कुमार के मुताबिक,  इस योजना का लाभ 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाली महिलाओं को प्रदान किया जाता है।
  • इसकी पात्रता शर्तों में महिला की आयु 18 से 60 वर्ष, पूर्व के किसी लोन मामले में डिफाल्टर न होना।
  • योजना के लाभ के लिए हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है।
  • योजना के तहत बैंक लोन के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा अनुदान के रूप में अदा कर की जाएगी।
  • लोन लेने वाली विधवा महिला को अधिकतम सीमा 50 हजार रुपए व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

 

योजना के तहत ये व्यवसाय कर सकते हैं

हरियाणा के जिला रोहतक के डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस योजना (Haryana widow grant scheme 2024) के तहत डेयरिंग, वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, मसाला यूनिट, डोना बनाना, रेडीमेड गारमेंट्स, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टॉल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिन सर्विस, स्कूल यूनिफॉर्म सीलना इत्यादि शामिल है। इच्छुक विधवा महिलाएं आवेदन करने के लिए स्थानीय जिला विकास भवन के कमरा संख्या 224-25 स्थित हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं तथा कार्यालय के दूरभाष 01262-250164 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

 

योजना के आवेदन के लिए दस्तावेज

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे।
  • दस्तावेजों में आवेदन पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र आदि शामिल है
  • ध्यान रखें, आवेदक के पास उपरोक्त सभी दस्तावेजों की दो-दो कॉपी होनी चाहिए।

Priyanka Sharma07/07/2024
47
Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 08:42:47
Privacy-Data & cookie usage: