Haryana IAS transfer : हरियाणा में 8 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

Priyanka Sharma

चंडीगढ़, 1 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 8 आईएएस और 1 एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।

नूंह के सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) लक्षित सरीन को नवसृजित पद पर अंबाला उपायुक्त कार्यालय में ओएसडी नियुक्त किया गया है।

 

नरेन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) हिसार को नवसृजित पद पर उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद में ओएसडी नियुक्त किया गया है। निशा, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) अंबाला को नवसृजित पद पर उपायुक्त कार्यालय पंचकुला में ओएसडी नियुक्त किया गया है।सोनू भट्ट, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) फ़रीदाबाद को एक नवसृजित नियुक्ति के स्थान पर उपायुक्त कार्यालय हिसार में ओएसडी नियुक्त किया गया है।

 

विश्वजीत चौधरी सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) रोहतक को एक नवसृजित पद के स्थान पर उपायुक्त कार्यालय गुरूग्राम में ओएसडी नियुक्त किया गया है। करनाल के सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) विवेक आर्य को नवसृजित पद पर उपायुक्त कार्यालय रोहतक में ओएसडी नियुक्त किया गया है।

 

यश जालुका, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) सिरसा को नवसृजित पद पर उपायुक्त कार्यालय यमुनानगर में ओएसडी लगाया गया है। डॉ. जयन्दर सिंह छिल्लर, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, चरखी दादरी, अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा, जिला नगर आयुक्त, भिवानी और चरखी दादरी का पदभार दिया गया है।

 

एचसीएस अधिकारियों में, वत्सल वशिष्ठ, मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरूग्राम, अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा, अतिरिक्त सीईओ, गुरूग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी, गुरूग्राम का काम भी देखेंगे।

 

 

ये भी पढ़ें :-


हरियाणा के जींद और उचाना में बनेंगे बाइपास, प्रदेश में 16 नये बाइपास प्रस्तावित, देखें दुष्यंत चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेस के मुख्य बिंदू

Share This Article