Viral

Bhojpuri Video Song: आम्रपाली दुबे की खूबसूरती पर फिदा हुआ न‍िरहुआ, रोमांस रोमांस में कर दिया कांड, वीडियो वायरल

भोजपुरी सिनेमा में जब कभी सबसे रोमांटिक जोड़ी की बात आती है, आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम सबसे पहले आता है। दोनों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्‍में और बंपर हिट गाने दिए हैं।

साल 2016 में रिलीज फिल्‍म ‘न‍िरहुआ चलल ससुराल 2’ का एक ऐसा ही मजेदार और हिट गाना है ‘समान चुनमुनिया’, जिसमें दिनेश लाल यादव जमकर आम्रपाली के हुस्‍न की तारीफ कर रहे हैं। कभी उनके केश तो कभी नाक के नथुनिया पर दिल हार रहे हैं।

डायरेक्‍टर प्रेमाशु सिंह की फिल्‍म के गाने ‘समान चुनमुनिया’ को यूट्यूब पर ‘वर्ल्‍डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ ने 2016 में ही रिलीज किया था। इस गाने को अब तक 19 मिल‍ियन से अध‍िक बार देखा और सुना जा चुका है। इंदु सोनाली और ओम झा ने इस गाने को गाया है, जबकि गीत के दिलचस्‍प बोल लिखे हैं प्‍यारे लाल यादव ने। म्‍यूजिक भी ओम झा ने ही कम्‍पोज किया है।

 

Related Articles

Back to top button