Haryana

HR roadways : हरियाणा के इस जिले से नारनौल के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू, जानिए टाइमटेबल और किराया

HR roadways : जींद, भिवानी, चरखी दादरी जिलों के यात्रियों के लिए राहत

HR roadways : हरियाणा के जींद जिले की अब दक्षिण हरियाणा के साथ साीधी कनेक्टिविटी होने जा रही है। जींद से नारनौल के बीच सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। हर रोज सुबह 9 बजे यह बस नारनौल के लिए निकलेगी। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। जींद से नारनौल के लिए किराया 210 रूपए निर्धारित किया गया है। डिपो में ट्रैफिक ब्रांच से राजकपूर लाठर, डीआई राजबीर, परिचालक संदीप रंगा ने बस को रवाना किया। 

 

सुबह 9 बजे जींद से रोडवेज की (HR roadways) बस निकलेगी, जो भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ होते हुए नारनौल दोपहर को सवा एक बजे के करीब पहुंचेगी। 2 बजे यह बस वापसी जींद के लिए निकलेगी। इससे जींद के अलावा भिवानी जिले के यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। इसके अलावा (HR roadways) राजस्थान के खाटू श्याम, जयपुर की तरफ जाने वाले यात्री भी इस बस से नारनौल तक जाकर वहां आसानी से राजस्थान की तरफ जाने वाली बस पकड़ सकेंगे।

 

HR roadways Direct roadways bus service started from Jind to Narnaul
HR roadways Direct roadways bus service started from Jind to Narnaul

 

बता दें कि पिछले माह जींद डिपों में 20 नई बसें शामिल हुई थी। इन नई बसों में से रूट परमिट बनवाने के बाद एक बस को जींद से नारनौल के लिए शुरू किया गया है। जींद डिपो में अब 170 के करीब बसें हो गई हैं। नई बसें शामिल होने के बाद (HR roadways) कई अंतरराज्यीय और अंतर जिला बसें शुरू हुई हैं। जींद से पटियाला और जयपुर के बीच भी हाल ही में नई बसें शुरू की गई हैं।

 


ये खबर भी पढ़ें : हरियाणा रोडवेज के इस डिपों में आई बंपर भर्ती, ये रहेगा आवेदन का प्रोसेस, जानिए पूरी डिटेल


 

जींद डिपो से (HR roadways) हर रोज 20 हजार से ज्यादा यात्री विभिन्न बसों में यात्रा करते हैं, जिससे डिपो को 14 लाख रुपए के करीब रोजाना आमदनी होती है। जींद डिपो महाप्रबंधक कमलजीत का कहना है कि नारनौल के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

 


 

Rapid Train: दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच जल्द शुरू होगा रैपिड रेल परिचालन, जानें पूरी खबर

Related Articles

Back to top button