Viral

Fatehabad news : हरियाणा में यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में लगी आग, कई लोगों की नकदी, सामान, जेवरात जले

जानिए कहां का मामला और पूरी जानकारी

Fatehabad news : हरियाणा के फतेहाबाद में एमएम कॉलेज रोड पर यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में आग लग गई। गनीमत रही कि बस में पूरी तरह आग की चपेट में आने से पहले ही यात्रियों को उतार लिया गया। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार भूना-टोहाना-रतिया रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस में बुधवार दोपहर बाद फतेहाबाद में एमएम कॉलेज रोड पर पहुंचने के बाद अचानक से आग लग गई। पास से गुजर रहे दूसरे व्हीकल चालकों ने बताया कि बस में आग लग चुकी है तो बस को तुरंत रोका गया। बस में (Fatehabad news ) खचाखच यात्री भरे हुए थे, क्योंकि आज रोडवेज की बसों के पहिए थमे हुए हैं तो यात्री प्राइवेट बस में यात्रा कर रहे थे।

 

अंबाला में रोडवेज ड्राइवर की हत्या के इंसाफ के लिए हरियाणा में सभी डिपो के चालक और परिचालक हड़ताल पर हैं और इस कारण रोडवेज की बसें बंद हैं और प्राइवेट बसों में ही यात्री सफर कर रहे हैं। बस में आग लगने के (Fatehabad news )  कारण यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया लेकिन बस में रखा सामान जलकर खाक हो गया। एक महिला ने बताया कि उसके बैग में 30 हजार रुपए की नकदी थी, जो जलकर राख हो गई तो वहीं एक युवक ने बताया कि उसके भी बैग में पर्स था और इसमें 10 हजार रुपए के करीब पैसे के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि थे, जो जल गए।

 

Fatehabad news: Private bus full of passengers caught fire in Haryana, many people's cash, goods, jewelery burnt
Fatehabad news: Private bus full of passengers caught fire in Haryana, many people’s cash, goods, jewelery burnt

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किन कारणों से बस में आग लगी। बताया जा रहा है कि बस फतेहाबाद बस (Fatehabad news ) अड्डे की तरफ जा रही थी। बस में 60 से ज्यादा सवारियां सवार थी। चालक ने समझदारी दिखाई और यात्रियों को फटाफट नीचे उतार दिया।

 

 


Haryana news : हरियाणा में पराली जलाकर पुलिस के सातने सीना तान खड़े हुए किसान, बहस हुई तो पीछे हटी खाकी

Related Articles

Back to top button