Viral

Gori Nagori Ka Dance: गोरी नागोरी ने ‘बागड़ो ने मारे ठुमके’ पर लचकाई कमर, महफिल में मच गया शोर

राजस्‍थान के नागौर में पैदा हुई तस्‍लीका बानो उर्फ गोरी नागोरी इन दिनों हरियाणवी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री की जान बनी हुई हैं। फिर चाहे कोई रागिनी कंपीटिशन हो या नया म्‍यूजिक वीडियो, गोरी नागोरी हर तरफ धमाल मचा रही हैं।

इसी कड़ी में गोरी का एक नया म्‍यूजिक वीडियो ‘बागड़ो ने मारे ठुमके’ बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। यह होना भी चाहिए, क्‍योंकि यह गाना सुपरस्‍टार सिंगर रुचिका जांगिड़ का है।

यूट्यूब पर ‘टी-सीरीज हरियाणवी’ के चैनल पर रिलीज इस गाने को अभी तीन दिन ही हुए हैं। दिलचस्‍प है कि इतने दिनों में ही 5.2M व्‍यूज मिल चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button