Viral

हरियाणा की इस भैंस ने फहराया पंजाब में परचम, 22 लीटर दूध देकर जीता ट्रैक्टर

हरियाणा के पहलवानों और खिलाड़ियों ने देश विदेश में अपना लोहा मनवाया है वहीं अब हरियाणा की भैंस भी विश्व में मशहूर हो गई है। मुर्राह नस्ल की भैंस विदेशों में भी चर्चा का विषय है।

वहीं अब हिसार (Hisra) जिले के अग्रोहा खंड के गांव चिकनवास की भैंस ने पशु मेले में सबसे अधिक दूध देकर बतौर इनाम ट्रैक्टर जीता है. यह तीन दिवसीय पशु मेला पंजाब के धनौला में आयोजित हुआ था.

ईनाम में जीता ट्रैक्टर
पशुपालक अमित ढांडा ने बताया कि धनौला में आयोजित तीन दिवसीय पशु मेले में वह अपनी मुर्रा नस्ल की भैंस लेकर पहुंचे थे. इस मेले में अन्य राज्यों से हजारों भैंसें भी पहुंची थी. इस पशु मेले में सबसे ज्यादा दूध निकालने का कम्पिटीशन आयोजित किया गया था, जहां उसकी भैंस ने 22 किलो 300 ग्राम दूध देकर प्रथम स्थान हासिल करते हुए फार्मट्रैक ट्रैक्टर जीता है.

यह खास उपलब्धि हासिल कर अमित ढांडा की भैंस ने हिसार व हरियाणा का नाम रोशन किया है. गांव के सरपंच वकील कुमार ने लाधंडी टोल प्लाजा पर पहुंचने पर भैंस मालिक अमित ढांडा का माला पहनाकर स्वागत किया. उन्हें ढोल- नगाड़े के काफिले के साथ गांव लाया गया.

पशुपालक अमित ढांडा ने बताया कि हरियाणा को यूं ही नहीं देशां में देश हरियाणा जित दूध- दही का खाना की कहावत से नवाजा गया है. यहां के उच्च नस्ल की भैंसों की तूती देशभर में बोलती है. कई भैंसों की कीमत के आगे तो लग्जरी गाड़ियों की कीमत भी फीकी पड़ जाती है.

 

Related Articles

Back to top button