Viral

इस खूबसूरत टेनिस प्लेयर ने हॉकी प्लेयर से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

भारत की स्टार महिला प्लेयर करमन कौर थांडी (Karman Kaur Thandi) शादी के बंधन में बंध गई है. उन्होंने गुरजन विर्क संग 7 फेरे लिए हैं.

 

करमन ने अपनी शादी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की. बता दें कि जिस शख्स से करमन ने शादी रचाई है वह कोई आम शख्स नहीं है.

 

 karman kaur thandi

 

दरअसल, करमन के पति गुरजंत सिंह एक हॉकी खिलाड़ी हैं. जो नेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. टोक्यो ओलंपिक्स में वो मेडल भी जीत चुके हैं

 

karman kaur thandi

 

 

करमन ने टेनिस खेलने की शुरुआत 8 साल की उम्र में ही कर दी थी. WTA रैंकिंग में टॉप 200 में पहुंचने वाली वह छठी भारतीय महिला प्लेयर है.

 

 karman kaur thandi

करमन  ने राउंडग्लास टेनिस एकेडमी (चंडीगढ़) से प्रशिक्षण लिया है और वर्तमान में वह कोच आदित्य सचदेवा की ट्रेनिंग में काम करती हैं.

 

साल 2018 के एशियन गेम्स में उन्होंने दिविज शरन के साथ डबल इवेंट में हिस्सा लिया था. जहां उन्होंने मारियन जेन और एलबर्टो लिम को हराया था.

 

साल 2019 में लोवर बैक में फ्रैक्चर होने के कारण करमन कौर ठांडी कई महीनों से अपने गेम से दूर रही थी.

 

महिला टेनिस रैंकिंग (WTA) के अनुसार सिंगल इवेंट में करमन की रैंकिंग 798 है. वही डबल्स इवेंट में करमन 322 स्थान पर है.

Related Articles

Back to top button