राजधानी जयपुर में एक स्कूल स्टूडेंट के महिला टीचरों से परेशान होकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। मरने से पहले स्टूडेंट ने सुसाइड नोट लेकर अपनी मौत के लिए उसकी स्कूल की दो महिला टीचर को जिम्मेदार बताया है। यह महिला टीचर्स मृतक बच्चे को टीसी काटने की धमकी देती थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
इधर, पीड़ित पिता ने सुसाइड नोट के आधार पर स्कूल की दो महिला टीचरों के खिलाफ पुलिस थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज करवाया है।
हैरान कर देने वाला यह मामला राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। इसमें सीतापुरा निवासी छोटू कुमार (15) ने आत्महत्या कर ली। छोटू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विधानी में नवी क्लास का छात्र था।
छोटू ने 9 सितंबर को कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कमरा बंद होने से परिजनों को शंका हुई। इस पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो, दरवाजा नहीं खुला।
इस पर पीड़ित की मां ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुलाया। बाद में गेट तोड़कर अंदर जाने पर छोटू फंदे पर लटका हुआ मिला। इस सूचना पर शिवदासपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को मोर्चरी में रखवाया।
घटना के बाद पुलिस को मृतक छोटू की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था ‘रजनी कक्कड़ मेम, हनसना मेम आप लोगों की इच्छा पूरी हो जाएगी। दोनों मेम हमको धमकी दे रही थी। स्कूल से टीसी काट दूंगी।
जानकारी में सामने आया है कि आठवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान छोटू का महिला टीचर रजनी कक्कड़ से झगड़ा हुआ था। तब से वह टीसी काटने की धमकी दे रही थी।