CRSU Jind में लड़कियों के लिए लगेगा विशेष जॉब उत्सव

Priyanka Sharma
Special job festival for girls will be organized in CRSU Jind

CRSU Jind : एक से 10 नवंबर के मध्य छात्र करवा सकते हैं पंजीकरण : वीसी

जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU Jind) द्वारा जॉब उत्सव का आयोजन जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस जॉब उत्सव के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण हेतु विद्यार्थी एक से 10 नवंबर के मध्य अपने विभाग के विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं।

वीसी डा. रणपाल ने कहा कि सभी लड़कियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण करवाएं। क्योंकि विद्यार्थियों के पंजीकरण के पश्चात कंपनियों का चयन किया जाएगा। विद्यार्थियों की क्वालिफिकेशन के हिसाब से (CRSU Jind) उन्हें इंटरव्यूह में बैठने का मौका दिया जाएगा। इस जॉब उत्सव में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के द्वारा ट्रेन की गई महिला विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

वीसी (VC Dr. Ranpal singh)  ने कहा कि पिछले चार महीने में विश्वविद्यालय (CRSU Jind) में महिलाओं के उत्थान के लिए महिंद्रा प्राइड क्लास रूम द्वारा लड़कियों के पर्सनैलिटी डिवलप्मेंट कम्युनिकेशन स्किल आदि के ट्रेनिंग करवाई गई है। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में आगे बढऩे के लिए तैयार करना होता है।

 

Special job festival for girls will be organized in CRSU Jind
Special job festival for girls will be organized in CRSU Jind

 

स्नातकोत्तर फाइनल ईयर में पढऩे वाली ज्यादातर लड़कियों ने इन ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लिया एवं अपने व्यावसायिक (CRSU Jind) जीवन को शुरू करने के लिए तैयार है, इसलिए महिलाओं के लिए विशेष जॉब उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस जॉब उत्सव के माध्यम से लाभ उठाएं।

 

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के डायरेक्टर (CRSU Jind) डा. अनुपम भाटिया (Dr. Anupam Bhatia ) ने बताया कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी द्वारा उनके नांदी फाउंडेशन प्रोजेक्ट के माध्यम से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में जनवरी माह में जॉब उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कार्यक्षेत्र से लगभग 12 कंपनियां विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर छात्राओं का साक्षात्कार (CRSU Jind) करेंगी। यह विश्वविद्यालय में होने वाला इस प्रकार का पहला कार्यक्रम होगा।

 


Read Also : हरियाणा का जींद प्रदूषण की चपेट में, ग्रैप लागू


वीसी डा. रणपाल ने कहा कि सभी लड़कियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण करवाएं। क्योंकि विद्यार्थियों के पंजीकरण के पश्चात कंपनियों का चयन किया जाएगा। विद्यार्थियों की क्वालिफिकेशन के हिसाब से उन्हें इंटरव्यूह में बैठने का मौका दिया जाएगा। इस जॉब उत्सव में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के (CRSU Jind) द्वारा ट्रेन की गई महिला विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

Share This Article