Viral

Sapna Haryanvi Dance: सपना चौधरी के इस डांस पर लट्टू हुई भीड़, शादी में लग गए रंग

सपना चौधरी को आपने पहली बार डांस करते हुए कब देखा था? यह सवाल इसलिए कि हममें से जिसने भी उन्‍हें पहली बार जब भी देखा, एक बार तो सभी मानेंगे कि उनकी सारी परफॉर्मेंस में सबसे बेस्‍ट वाली वो होती है, जिसमें वो ‘तेरी आख्‍या का यो काजल’ पर थ‍िरकना शुरू करती हैं।

सपना ने सैकड़ों बार इस गाने पर डांस किया है और हर बार धमाल मचता है। अब सपना एक नया डांस वीडियो आया है, जिसमें वह एक बार फिर अपने इसी सबसे फेवरेट गाने पर धमाल मचा रही हैं।


यूट्यूब पर ‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल ने एक महीने पहले ही यह वीडियो अपलोड किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 145k से अध‍िक बार देखा जा चुका है। सपना का यह वीडियो दिल्‍ली से सटे हरियाणा के किसी गांव का है। वह वहां एक सगाई समारोह में पहुंची थीं। नीले रंग के सलवार कुर्ते में सपना चौधरी का रूप जहां दमक रहा है, वहीं पूरा गांव हरियाणा की शान बढ़ाने वाली इस डांसर को देखने के लिए पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button