HKRN Salary : हरियाणा में कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी:विधानसभा चुनाव से पहले CM ने किया ऐलान; एक जुलाई से लागू होगा

admin
Salary of employees increased in Haryana: CM announced before assembly elections; Will be applicable from July 1st

HKRN Salary : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा किया है। सीएम ने ऐलान किया है कि HKRN के पार्ट वन, पार्ट 2, पार्ट 3 के भर्ती कर्मचारियों के वेतनमान में 8% सैलरी बढ़ोतरी की गई है। कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी 1 जुलाई से लागू होगी। प्रदेश में HKRN के करीब 1.18 लाख कर्मचारी हैं।

 

मुख्यमंत्री से HKRN के तहत कार्यरत विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की मांगों को ध्यान से सुनकर शीघ्र ही कार्य योजना तैयार करने का आश्वासन भी दिया था।

 

मुलाकात में माली, सेवादार, चालक, लिपिक, वेटर व अन्य श्रेणी के कर्मचारी शामिल थे। कर्मचारियों की मुख्य मांग निगम के तहत कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों को सरकार द्वारा बनाई जाने वाली नीतियों के अंतर्गत नियमित किया जाना था।

Share This Article