Haryana

Rain Alert: हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी जारी

Rain And Weather News: हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखा गया है। मौसम में बदलाव के चलते कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है। राजस्थान, हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिसंबर तक हल्की बारिश की संभावना है। पंजाब के कई इलाकों में अभी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वहीं देर रात तक राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हुई है। इधर हरियाणा में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है।

मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 1 दिसंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 29 नवंबर रात्रि से 1 दिसंबर के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादलवाई होने तथा कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।

इस के बाद 2 दिसंबर से 5 दिसंबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने तथा सुबह के समय हल्की धुंध रहने की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button