HaryanaAgriculture

Rain alert haryana : आज और कल बारिश की संभावना, तेज गति से चलेंगी हवाएं, अधिकतम तापमान बढ़ेगा

किसानों को सिंचाई और स्प्रे रोकने की सलाह

Rain alert haryana: जिले में मौसम का रूख बदलने लगा है। बुधवार और वीरवार को हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलेंगी। कृषि वैज्ञानिकों ने अगले दो से तीन दिनों तक फसल में सिंचाई और स्प्रे रोकने की सलाह दी है।

 

मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश कुमार ने बताया कि चार फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। पश्चिम विक्षोभ के कारण बुधवार और वीरवार को हल्की बारिश हो सकती है।

 

इस दौरान अधिकतम तापमान 14 से 20 डिग्री तक रहेगा तो न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान तेज गति से हवाएं चलेंगी। डा. राजेश कुमार ने कहा कि किसान अपने खेतों की नियमित रूप से निगरानी रखें क्योंकि फिलहाल मौसम गेहूं में पीला रत्तुआ और सरसों में सफेत रत्तुआ के अनुकूल है। सरसों में चेपा आने की आशंका है, इसलिए सफेद रत्तुआ और चेपा के लक्ष्ण दिखें तो तुरंत कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क करें और वैज्ञानिकों द्वारा सुझाव दवा का छिड़काव करें।

 

सुबह-शाम छा रही धुंध
पिछले कुछ दिनों से जींद में देर शाम को ही धुंध छाने लगती है और रात के अलावा सुबह 9 से 10 बजे तक धुंध छाई रहती है। मंगलवार को हल्की बादलवाही छाई रही और दोपहर बाद कुछ समय के लिए हल्की धूप भी निकली। शाम होते ही फिर से धुंध छा गई। इससे पहले मंगलवार की रात को धुंध बहुत ज्यादा गहरा रही थी, जिसके चलते दृश्यता 10 मीटर से भी कम हो गई थी। रात भर धुंध के बाद सुबह के समय सड़क से लेकर गलियां पूरी तरह से भिगी दिखी। ऐसे लग रहा था जैसे बारिश हुई हो।

Related Articles

Back to top button