Railway News: भारत के इस रेलवे स्टेशन का नाम पूछ आ जाएगा शर्म, परिवार के सामने तो बिल्कुल न ले नाम

Priyanka Sharma

Railway News: भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा बनी हुई है, जो लाखों लोगों को अपने दम पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में मदद करती है। अगर आपने अब तक किसी भी प्लेटफॉर्म से ट्रेन पकड़ी है तो स्टेशन का नाम जानने के लिए बोर्ड पर लिखा नाम जरूर पढ़ा होगा.

कुछ नाम देखकर आपको कोई फर्क नहीं पड़ा होगा, लेकिन कई नाम सुनकर आपको हंसी आ गई होगी और कुछ नाम सुनकर आप असमंजस में पड़ गए होंगे कि ये कैसा नाम है?

इस लिस्ट में एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम इतना छोटा है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि इसकी शुरुआत कब हुई और कब खत्म हुआ। आइए आपको बताते हैं इस रेलवे के बारे में.

इस रेलवे स्टेशन का नाम है आईबी, जी हां आपने सही सुना, शायद सुनने के बाद आप खुद ही कह उठेंगे कि ये कैसा नाम है! खैर ये नाम है. दो अक्षरों से बने इस नाम का नाम बेहल नदी के नाम पर रखा गया है। यह रेलवे स्टेशन भारत के कई खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में आता है, ऐसे और भी कई स्टेशन हैं जिनके नाम बहुत अजीब हैं।

आईबी भारतीय राज्य ओडिशा में एक रेलवे स्टेशन है। आपको बता दें, इसे भारतीय रेलवे प्रणाली के स्टेशनों में सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन होने का गौरव प्राप्त है।

स्टेशन का नाम पास में बहने वाली इब नदी से लिया गया है। यह रेलवे स्टेशन 1891 में बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर-आसनसोल लाइन के उद्घाटन के दौरान अस्तित्व में आया था।

यह स्टेशन 1900 में क्रॉस कंट्री हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन पर बनाया गया था। यह दुनिया का सबसे छोटा स्टेशन है जिसे 1900 में बनाया गया था।

जब बंगाल नागपुर रेलवे ईब नदी पर पुल का निर्माण कर रहा था, तब अकस्मात कोयला भी खोजा गया, भारी मात्रा में कोयला मिलने के बाद आईबी कोलफील्ड का निर्माण हुआ।

इसके अलावा अगर हम भारत के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन की बात करें तो वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा स्टेशन भारतीय रेलवे का सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन है। लोग इसके बारे में बहुत कम जानते हैं.

‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा’ रेलवे स्टेशन का कोड VKZ है। भारत के तमिलनाडु की सीमा पर आंध्र प्रदेश में एक रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन का पहला सबसे लंबा नाम होने का गौरव चेन्नई सेंट्रल को जाता है।

जिसे बदलकर पुरची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया गया, अब दूसरा सबसे लंबा नाम होने का गौरव ‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा’ को जाता है।

वर्तमान में वेल्स के पास दुनिया के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन का खिताब है, इसका नाम Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch रेलवे स्टेशन है। इसमें कुल 58 अक्षर हैं। इसे देखने के बाद ही इंसान को समझ नहीं आएगा कि आखिर कोई इसका नाम कैसे बता सकता है।

 

Share This Article