Parmod Sehwag news : प्रमोद सहवाग ने किया हड़ताली ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों का  समर्थन

Priyanka Sharma
Pramod Sehwag supported the demands of the striking rural sanitation workers

खट्टर सरकार गरीब और कर्मचारी विरोधी : सहवाग (Parmod Sehwag )

Parmod Sehwag news : Jind। हरियाणा कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं भारत यात्री प्रमोद सहवाग हड़ताली ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंचे और कांग्रेस पार्टी की ओर से उनकी मांगों का समर्थन किया। सहवाग ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी वर्ग की मांगे जायज हैं। खट्टर सरकार को तत्काल ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा करना चाहिए। ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों की मांग है कि  26 हजार रूपते  प्रति माह वेतन, शहरी तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना और पक्के करने मांग कर रहे है।
सहवाग (Parmod Sehwag) ने कहा कि बीजेपी जेजेपी (BJP-JJP) सरकार को गरीब और कर्मचारियों के हितों से कोई सरोकार  नहीं है। भाजपा जजपा सरकार मौका परस्तों का ठगबंधन है। प्रदेश की जनता के नकारे हुए लोग  मिलकर हरियाणा को लूट रहे हैं। भाजपा जजपा  ग़रीब विरोधी है। कर्मचारी विरोधी है। किसान और मजदूर विरोधी है। छात्र और दुकानदार विरोधी है।
कांग्रेस नेता (Parmod Sehwag)  ने कहा कि कुछ महीनों की बात रह गई है। हरियाणा की जनता इनको सत्ता से बेदखल कर देगी। कांग्रेस को सत्ता देने जा रही है।  कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि सरकार बनते ही पहली कलम से ओल्ड पेंशन योजना लागू की जाएगी, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और हरियाणा में हरियाणा के युवाओं को ही  सरकारी नौकरी दी जाएगी।
Parmod Sehwag news, Pramod Sehwag supported the demands of the striking rural sanitation workers
Parmod Sehwag news, Pramod Sehwag supported the demands of the striking rural sanitation workers
भाजपा वाले बिना पर्ची खर्ची की बात करते है और  दूसरे प्रदेशों के लोगों को हरियाणा में सरकारी नौकरी दी जा रही हैं। हरियाणा के लोग यह कतई सहन नही करेंगे। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के कुशासन में  कर्मचारियों को लगातार परेशान किया जा रहा है।  कभी  क्लर्क, कभी पटवारी, कभी आंगनबाड़ी वर्कर तो कभी आशा वर्कर सड़कों पर अपनी मांगों लेकर उतर रहे हैं।
सहवाग (Parmod Sehwag) ने कहा कि भाजपा की सरकार स्वच्छता का नारा देती है। इनके नेता झाड़ू हाथ मे लेकर फ़ोटो शूट करवाकर अखबारों में छपवाते है। खट्टर सरकार द्वारा स्वच्छता के असली प्रहरी हमारे सफ़ाई कर्मचारी भाइयों को परेशान किया जा रहा है।  हम सफाई कर्मचारी भाईयों के साथ मिलकर हम खट्टर सरकार से  मांग करते है कि इनको तुरन्त पक्का किया जाए और वेतन की मांग पूरी कर करे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारी भाई सम्मान के साथ जीवन जीये।
इस दौरान राजेंद्र टाँक ज़िला प्रधान गुलाब बिरौली .ईश्वर बुवाना .संजय .कृष्ण लिज़वाना. मनोहरपुर ,नरेश भुक्कल सरपंच जुलानी,अजमेर रेढ़ू,अंकित बंसल ,सौरभ भटनागर , विकास पोरिया संदीप तूर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जिला प्रधान राजेन्द्र टांक ने समर्थन देने के लिए सहवाग का धन्यवाद किया।
Share This Article