हरियाणा में पार्किंग की दोबारा होगी मार्किंग, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाम की समस्या से मिलेगी निजात

Priyanka Sharma

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पार्किंग की मार्किंग का कार्य अहम है और इससे सड़कों व भीड़भाड़ वाले इलाके में जाम की समस्या से निजात मिल रही है।

डॉ. कमल गुप्ता ने आज हिसार में ‘साफ सिटी-सेफ सिटी’ अभियान के तहत पार्किंग की मार्किंग, ट्रैफिक व सड़क व्यवस्था संबंधी कार्यों को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा से बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति न हो, इसके लिए सड़क के किनारों पर बने फुटपाथों के नजदीक गाड़ी पार्किंग के लिए भी अलग से मार्किंग की जाए।

इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता ने सडक़ व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर तैयार की गई प्रेजेंटेशन भी देखी। प्रेजेंटेशन के माध्यम से सडक़ों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगने वाले जाम तथा यातायात व्यवस्था के नियमों व संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

डॉ गुप्ता ने कहा कि हिसार को साफ शहर व सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए सरकारी व निजी कार्यालयों, पार्कों, सामुदायिक केंद्रों तथा बैंकों के बाहर पार्किंग की मार्किंग करवाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सभी सडक़ों पर लाईटिंग का कार्य व थर्मोप्लास्टिक पेंट की सहायता से सफेद पट्टी तथा बाउंड्री लाईन भी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक चौराहे व कनेक्टिंग रोड़ पर बेहतर सफाई व्यवस्था की जानी चाहिए। इन सब प्रयासों से सडक़ दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।

Share This Article