Uchana news : बंपर आवक से किसानों पर दीवाली से पहले धनवर्षा

Uchana news : बीते साल से अधिक पहुंची धान, कपास
Uchana news : बंपर आवक इस बार मार्केट कमेटी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार हो रही है। दीवाली से पहले किसानों पर धनवर्षा हुई है क्योंकि बीते साल की अपेक्षा भाव धान, कपास के अधिक किसानों को मिल रहे है तो आवक भी अधिक हुई है। पीआर की आवक भी बीते साल से अधिक हुई है। मंडी में आते ही किसानों की प्राइवेट खरीद पर कपास, धान-1509, 1121 बिक रही है।
अब तक 1509 धान 127627 क्विंटल की खरीद हो चुकी है। बीते साल की अपेक्षा इस साल 50185 क्विंटल अधिक आवक अब (Uchana news) तक हुई है। ऐसे ही कपास की आवक भी अब तक 21533 क्विंटल हो चुकी है जो बीते साल से 19615 क्विंटल अधिक है। ऐसे ही पीआर अब तक 169108 क्विंटल आ चुकी है जो बीते साल से 101543 क्विंटल अधिक है। सभी किस्मों की धान अब तक मंडी में 302395 क्विंटल आ चुकी है जो बीते साल से 146930 क्विंटल अधिक है। बीते साल से दोगुना के करीब सभी किस्मों की धान मिलाकर अधिक आ चुकी है।

इस साल कपास के भाव इन दिनों 6500 से लेकर 7108 रुपए प्रति क्विंटल, धान 1509 के 2300 से लेकर 3651, धान 1121 के 3700 से लेकर 4421 तक के भाव किसानों को मिल रहे है। धान के भाव बढऩे की (Uchana news) किसानों को उम्मीद है। किसान चंद्र, बलवंत, शीलू, राजा ने कहा कि इस साल बीते साल की अपेक्षा धान की आवक हुई है। कपास की आवक भी बीते साल से अधिक हो रही है।
भाव बीते साल से अधिक मिलने से किसानों के लिए दीवाली से पहले दीवाली हो गई है। आने वाले दिनों में भाव बढऩे की उम्मीद है। मार्केट कमेटी (Uchana news) सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि मंडी में आते ही किसानों की फसल बिक रही है। आवक, भाव अधिक होने से मार्केट फीस में भी बढ़ोतरी हो रही है।
ये भी पढ़ें : SP सुमित कुमार : Facebook और Whatsapp पर अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले साइबर फ्रॉड से रहें सावधान
बंपर आवक इस बार मार्केट कमेटी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार हो रही है। दीवाली से पहले किसानोंपर धनवर्षा हुई है क्योंकि बीते साल की अपेक्षा भाव धान, कपास के अधिक किसानों को मिल रहे है तो आवक भी अधिक हुई है। पीआर की आवक भी बीते साल से अधिक हुई है। मंडी में आते ही किसानों की प्राइवेट खरीद पर कपास, धान-1509, 1121 बिक रही है।