News of the day : बदल गया अयोध्या जंक्शन का नाम, अब अयोध्या धाम नाम से पहचाना जाएगा रामनगरी का रेलवे स्टेशन

Priyanka Sharma

News of the day : वीरवार, 28 दिसंबर 2023

 

अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब अयोध्या धाम

◆ 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे

◆ 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा स्टेशन

 

🔸जम्मू कश्मीरः बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एलईटी के आतंकवादी को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

🔸गुना में बस सवार 10 यात्री जिंदा जले, डंपर से टक्कर के बाद हुआ दर्दनाक हादसा

🔸कोरोना के नए वैरिएंट की दहशत के बीच दिल्ली AIIMS की नई गाइडलाइन, स्क्रीनिंग के साथ कोविड मरीजों के लिए अलग बेड

 

 

🔸 *मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर गैरकानूनी घोषित, आतंकवाद के रास्ते घाटी में लाना चाहते हैं इस्लामी शासन*

🔸केंद्र सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को दिया निर्देश, धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स के विज्ञापन नहीं दिखाएं

🔸इजरायली दूतावास धमाका: सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध, झंडे में लिपटे पत्र में जिहाद जारी रखने की बात

 

🔸राजस्थान में पीएम मोदी की पहली गारंटी पूरी, सीएम भजन लाल ने की घोषणा, 1 जनवरी से मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर

🔸इस बार राहुल गांधी की शुरू होगी ‘भारत न्याय यात्रा’… 14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक

🔸बदल गया अयोध्या जंक्शन का नाम, अब *अयोध्या धाम* नाम से पहचाना जाएगा रामनगरी का रेलवे स्टेशन

🔸भारतीयों के निजी डेटा पर 70 महीने में 165 साइबर-अटैक:एंड्रॉयड फोन्स पर हर घंटे 45 हजार मालवेयर हमले, केंद्र ने भी स्वीकारा

 

🔸राजनाथ बोले- लोगों का दिल जीतना सेना की जिम्मेदारी:ऐसी गलती न करें, जिससे भारतीय नागरिकों को ठेस पहुंचे, हमें आतंकवादियों को खत्म करना है

🔸सेना को सलाह देने के बाद रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में मृतक नागरिकों के परिजनों से की मुलाकात

🔸”रूस समय की कसौटी पर परखा हुआ साझेदार”: रूसी समकक्ष से मुलाकात के बाद एस जयशंकर

🔸हिटलर से कम नहीं नेतन्याहू, इजरायल के ऐक्शन से भड़का हमास का हमदर्द तुर्की

 

 

🔸भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 529 नए मामले, 3 मरीजों की मौत

🔸फ्रांस में 4 दिन रोके गए 276 भारतीय मुंबई पहुंचे, 70% लोग निकले पंजाबी

🔸2023 में 18 लाख भारतीय मुसलमानों ने किया उमरा, तीसरे स्थान पर रहा भारत

🔸RCMP का दावा, बहुत जल्द हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद

 

🔹SA vs IND 1st Test, Day 2 : डीन एल्गर का शतक, द. अफ्रीका के पास 11 रन की लीड

🔹IPL 2024: मुंबई इंडियंस कप्तान बनते ही आईपीएल से हटे हार्दिक पांड्या! वर्ल्ड कप की चोट बनी गले की फांस

 

🔹केएल राहुल का शतक भारतीय टेस्ट क्रिकेट की टॉप 10 पारियों में से एक : सुनील गावस्कर

 

■ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू –कश्मीर के राजौरी पहुंच कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

■ राज्य सरकार के अधिकारियों को सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण देने हेतु सरकार ने आईजीओटी कर्मयोगी प्लेटफार्म पर शुरू किए प्रशिक्षण कार्यक्रम

■ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने विकलांग व्यक्तियों को 1 करोड़ से अधिक यूडीआईडी कार्ड देने का लक्ष्य पूरा किया

■ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित,मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में 31 दिसंबर के बाद मौसम विभाग ने बारिश होने के जताए अनुमान

■ पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार किया घोषित

 

 

■ हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं पर्यटक

■ महाराष्ट्र में कोरोना के 87 नए मामले दो रोगियों की हुई मौत

■ जम्मू कश्मीर के भद्रवाह घाटी में वाइब्रेंट भद्रवाह विंटर फेस्टिवल की हुई शुरूआत

■ विकसित भारत संकल्प यात्रा का महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में हुआ स्वागत

■ उत्तर प्रदेश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में हजारों लाभार्थी हुए शामिल

 

 

■ सरकार ने वर्ष 2024 सत्र के लिए नारियल के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में वृद्धि की, बिहार और त्रिपुरा में पांच हजार करोड़ रूपये से अधिक की नई सड़क परियोनाओं को भी मंजूरी दी

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि सरकार देश में सहकारिता को ग्रामीण जीवन का मजबूत अंग बनाने के लिए प्रयासरत, विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के लाभार्थियों से की बातचीत

■ केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्‍मू-कश्‍मीर-मसरत आलम गुट को गैर कानूनी गतिविधयां रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत गैर कानूनी संस्‍था घोषित किया

 

■ विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्‍वविद्यालयों को 2023-24 सत्र के लिए एम.फिल पाठ्यक्रम में प्रवेश रोकने का निर्देश दिया, क्‍योंकि अब यह मान्‍यता प्राप्‍त डिग्री नहीं

 

■ नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन की हुई शुरूआत, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मेलन की अध्यक्षता

■ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू –कश्मीर के राजौरी पहुंच कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

■ राज्य सरकार के अधिकारियों को सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण देने हेतु सरकार ने आईजीओटी कर्मयोगी प्लेटफार्म पर शुरू किए प्रशिक्षण कार्यक्रम

■ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने विकलांग व्यक्तियों को 1 करोड़ से अधिक यूडीआईडी कार्ड देने का लक्ष्य पूरा किया

■ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित,मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में 31 दिसंबर के बाद मौसम विभाग ने बारिश होने के जताए अनुमान

 

■ पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार किया घोषित

 

Share This Article