New Voter id : एक जनवरी 2024 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा बनवाएं अपनी वोट : गीता भारती

Priyanka Sharma
Vote, get a gift, special campaign to vote will run from 27th October to 9th December

New Voter id : वोट बनवाओ उपहार पाओ, 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलेगा वोट बनाने का विशेष अभियान

Top News Haryana/जींद 

हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने कहा कि भविष्य में होने वाले चुनाव में महिलाओं की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनके शतप्रतिशत वोट बनवाना (New Voter id) सुनिश्चित करें। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा गांवों कस्बो,बारहवीं तक के स्कूलों व महाविद्यालय में विशेष शिविर लगाए जाएंं। इस कार्य में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो का सहयोग लिया जा सकता है।

 

सभी बीएलओ व राजनैतिक दलों के बूथ एजेंट आपसी तालमेल कर इस कार्य में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। मंडलायुक्त ने यह बात चुनाव से जुडे अधिकारियों व विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की लघु सचिवालय के सभागार में हुई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए (New Voter id) कही। इस अवसर पर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा,अतिरिक्त उपायुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ, जींद के एसडीएम डॉ पंकज,नरवाना के एसडीएम अनिल दून,सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट,उचाना के एसडीएम मलिक,जिला निर्वाचन कार्यालय के नायब तहसीलदार प्रदीप सरोहा तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों को वोट (New Voter id)  बनवाने के लिए प्रेरित करें, ताकि हम मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका अदा कर सके। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक नए वोट बनाने,वोटर सुची में संशोधन करवाने तथा वोट कटवाने आदि के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया है। जिसमें एक जनवरी 2024 को 18  वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके अलावा नाम व पता संशोधन और वोट कटवाने आदि का कार्य भी करवा सकते हैं।

 

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति 4 व 5 नवंबर तथा 2 व 3 दिसम्बर को अवकाश वाले दिनों में भी अपने नजदीकी बूथ पर जाकर नए वोट बनवाने व अन्य कार्य के लिए संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर सकते है। इसके लिए सभी बीएलओ की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने सभी बीएलओज को निर्देश दिये कि सभी युवाओं को अपना वोट बनवाने के लिए जागरूक करें, ताकि वे चुनाव में संविधान द्वारा दिए गए अधिकार के तहत अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होंने लोगों को वोटर हैल्प लाईन के बारे में भी जागरूक करने के लिए कहा ताकि लोग पोर्टल के माध्यम से भी अपने वोट बनवा सकें।

वोट बनवाओ उपहार पाओ: मंडलायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2०24 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र नागरिकों को वोट बनवाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए वोट बनवाओ-उपहार पाओ स्कीम चलाई है। निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार गत एक अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक वोट बनवाने वालों को पांच जनवरी 2०24 को प्रकाशित मतदाता सूची से ड्रा निकालकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे।

 

Vote, get a gift, special campaign to vote will run from 27th October to 9th December
Vote, get a gift, special campaign to vote will run from 27th October to 9th December

 

उन्होंने बताया कि इस दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को तीन लैपटॉप, दो स्मार्टफोन तथा 100 पेन ड्राइव उपहार में दिए जाएंगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिनका जन्म एक जनवरी 2006 से पहले हुआ है और उन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है, वे वोटर हेल्पलाइन पर ऑनलाइन फॉर्म छह भरकर मतदाता बन सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक इनाम भी पा सकते है।
इस दौरान जिला निर्वाचनअधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंडलायुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप द्वारा जो निर्देश दिये गए है उनकी अक्षरस: पालना की जाएगी ।

उपायुक्त ने बताया कि नए वोट बनवाने का कार्य पहले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले से ही जिला में तिथिबद्ध तरीक से चलाया जा रहा है। चुनाव से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2०24 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी, वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है।

 

इसके अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, किसी मृतक मतदाता अथवा स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता द्वारा वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

 


ये भी पढ़ें :  हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में आई 17 नई बसें, यात्रियों को होगी सुविधा

Share This Article