Narwana news : दीवाना हुआ पागल, सावन की घटा छाई, गीत पर दर्शकों ने बजाई तालियां

Priyanka Sharma
Narwana news narwana cultural festival stage

Narwana news :  विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने संगम कला ग्रुप को 1.51 लाख रूपये दे बढ़ाया हौंसला

Narwana news :  एसडी महिला कालेज में संगम कला ग्रुप द्वारा स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए गायक कलाकारों ने मधुर संगीत से सभी का दिल जीता। संगम कला ग्रुप नरवाना के प्रधान रमेश गर्ग व चेयरमैन जयदेव बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम मेंं मुख्यातिथि के रूप में विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने शिरकत की।

 

विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी दरवेश पुनियां, पीडब्लूडी विशेष सचिव जगदीप ढांडा, देवेंद्र जांगड़ा, प्रवीण मित्तल, गौरव गर्ग, राजेश सिंगला ने शिरकत की। मंच संचालन शैलेंद्र मोहन ने बखूबी किया। गायक कलाकारों में जगदीप ढांडा ने जाने-जां ढूंढता फिर रहा, मैं दिन-रात यहां से वहां, ओ मेरी जान, तेरी आंखों ने क्या जादू किया गीत गाकर वाहीवाही लूटी। डीएसपी अमित भाटिया ने दीवाना हुआ पागल, सावन की घटा छाई गीत गाया। वहीं जुगल किशोर ने तेरी प्यारी सूरत को किसी की नजर न लगे, चश्मे बदूर गाया।

 

Narwana news  narwana cultural festival stage
Narwana news narwana cultural festival stage

अन्य गायक कलाकारों ने तुमको पिया, दिल दिया, गम का बहाना, बन गया अच्छा, मेरा दिल ये पुकारे आजा, गम के सहारे आजा, सावन का महीना, पवन करे शोर, नरेंद्र जेठी ने हाथों की चंद लकीरों का सब खेल है, गाया। वहीं अन्य ने तुम्हारी नजर क्यों खफा हो गई गाकर लोग झूमे। विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने सभी गायक कलाकारों को 21 सौ-21 सौ रूपये देकर हौंसला बढ़ाया, तो संगम कला ग्रुप को एक लाख 51 हजार रूपये का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि संगीत एक ऐसी कला है, जिसे सुनकर मन अत्यंत प्रसन्न हो जाता है।

 

ऐसे कार्यक्रमों से संगीत के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले गायकों को मंच मिलता है। इस अवसर पर शशीकांत शर्मा, बीनू बंसल, अनूप गोयल, जियालाल गोयल, सतीश मित्तल, पवन गर्ग, डा. नरेश, अनिल सिंगला, अजय, जोनी सिंगला, सतपाल गर्ग, प्रभात मित्तल, प्रवीण, अश्वनी आर्य, महिपाल सहारण, प्रवीण जैन मौजूद थे।

 

एसडी महिला कालेज में संगम कला ग्रुप द्वारा स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए गायक कलाकारों ने मधुर संगीत से सभी का दिल जीता। संगम कला ग्रुप नरवाना के प्रधान रमेश गर्ग व चेयरमैन जयदेव बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम मेंं मुख्यातिथि के रूप में विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने शिरकत की।

 


ये भी पढ़ें : जींद में धुंध का आगाज, रोडवेज बसों में नहीं फॉग लाइटें, मेन लाइटें भी कमजोर, हादसों का डर

 

Share This Article