Hisar Rain News : हिसार पर मानसून मेहरबान, लगातार 8 घंटे हुई बारिश, गर्मी-उमस से मिली राहत, किसानों को फायदा, भीगते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे

admin
Monsoon was kind to Hisar, it rained continuously for 8 hours, got relief from heat and humidity, farmers benefited, children reached school drenched.

Hisar Rain News : हिसार में लगातार 8 घंटे से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण शहर के निचले इलाके पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। बारिश से शहर के लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं इससे किसानों को फायदा जबरदस्त फायदा होने की संभावना है।

बारिश के कारण धान और कपास उत्पादक किसानों को फायदा होगा। वहीं सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाकों में घरों तक पानी पहुंच गया है। हिसार शहर के दिल्ली रोड, ऑटो मार्केट, कैंप चौक, शांति नगर, मिल गेट रोड, अर्बन एस्टेट, अनाज मंडी रोड, विकास नगर, मॉडल टाउन, विद्युत नगर समेत कई इलाकों में पानी जमा हो गया है।

 

बारिश के कारण लोगों के वाहन सड़क पर ही बंद हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि एक जुलाई से पूरे हरियाणा में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते हिसार (Hisar Rain News) और आसपास के इलाकों हांसी, बरवाला, आदमपुर और अग्रोहा में तेज बारिश देखने को मिली।

मॉडल टाउन स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पानी में पूरी तरह जलमग्न हो गया। इसी रोड पर पब्लिक हेल्थ के अफसरों के घरों में पानी खड़ा हो गया। अर्बन एस्टेट और सत्या एन्कलेव जैसे पॉश इलाकों में पानी मुख्य मार्गों पर जमा हो गया।

 

सबसे ज्यादा बुरा हाल हिसार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले दिल्ली रोड का है। यहां 3 फुट पानी सड़कों पर जमा है। दावा किया जा रहा था कि इस रोड (Hisar Rain News) पर बरसाती नाले की सफाई का काम किया गया है मगर एक बारिश ने उन सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है।

Share This Article