Hisar DEEO Suspend : हरियाणा में मंत्री ने इस जिला शिक्षा अधिकारी को किया बर्खास्त, कर्मचारी बोले डीईओ अहंकारी है

Priyanka Sharma
In Haryana, the minister dismissed this District Education Officer, the employee said that the DEO is arrogant

Hisar DEEO Suspend : हरियाणा के हिसार जिले में शिक्षा अधिकारी को हेल्थ मंत्री द्वारा कार्रवाई करते हुए बर्खास्त किया गया है। बता दें कि, हिसार  में पब्लिक हेल्थ मंत्री डॉ. बनवारी लाल रविवार को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग करने पहुंचे। यहां उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने कहा कि, तुरंत उनका ट्रांसफर किया जाए।

 

कर्मचारी बोले डीईओ अहंकारी है

पाठकों को बता दें कि, हिसार में मीटिंग शुरू होने के बाद जिला मौलिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी मंत्री के पास पहुंचे। यहां मंत्री के सामने कर्मचारियों ने कहा कि, हिसार की DEEO निर्मल दहिया (Hisar DEEO Suspend) की कार्यप्रणाली अहंकार से भरी है। वह कर्मचारियों का शोषण कर रही हैं। कर्मचारियों को बिना काम के देर तक बिठाकर रखती हैं और दुर्व्यवहार करती हैं।

इस दौरान भाजपा नेता मनदीप मलिक ने भी निर्मल दहिया (Hisar DEEO Suspend) की शिकायत की। मलिक ने कहा कि उनकी कई शिकायतें उनके पास भी आई हैं। मंत्री ने DC प्रदीप दहिया को कहा कि, उनके आदेशों को लागू किया जाए और शिकायतों का वक्त पर निपटारा किया जाए।

Share This Article