sportsViral

Manu Khatkar : कांस्य पदक जीत कर घर पहुंचे मनु को चूरमा खिला कर करवाया बुआ, मां ने करवाया मुंह मीठा

Manu Khatkar : शॉट पुट में कांस्य पदक विजेता मनु खटकड़ का खटकड़ में होगा 6 नवंबर को स्वागत

Manu Khatkar : उचाना। चीन में हुए पैरा एशियन गेम्स में शाटपुट में कांस्य पदक जीतने वाले बांगर के बेटे मनु खटकड़ का घर पहुंचने पर बुआ गुड्डू, मां सुमन देवी ने चुरमा खिला कर मनु का मुंह मीठा करवाया। परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण सोमवार देर रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर मनु खटकड़ को लेने पहुंचे।

 

कांस्य पदक जीतने पर फूल मालाओं से एयरपोर्ट के बाहर स्वागत किया गया। 6 नवंबर को खटकड़ गांव में जोरदार स्वागत किया जाएगा। पिता (Manu Khatkar ) कुलदीप खटकड़ ने बताया कि नेशनल हाइवे पर जो जींद बाइपास है वहां से खुली जीप में काफिले के साथ युवा, ग्रामीण गांव तक लेकर आएंगे। मनु की मां सुमन ने बताया कि बेटे को चुरमा बहुत पंसद है। कांस्य पदक जीतने की खुशी में उसके लिए स्पेशल चुरमा बनाया हुआ था। घर आने पर उसका चुरमा से मुंह मीठा करवाया गया।

 

पैरा एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीत कर बांगर, हरियाणा, देश का नाम रोशन किया है। अब बेटे का लक्ष्य ओलिंपिक में गोल्ड मेडल देश के लिए जीतना है।
पहली बार पैरा एशियन शॉटपुट खेल एफ-37 कैटगरी में आया पदक
मनु ने बताया कि पैरा एशियन खेल में एफ-37 की कैटगरी में आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा शॉटपुट में पदक (Manu Khatkar ) नहीं जीता। बीए तक पढ़ाई करने वाले मनु को जन्म से ही शरीर में एक तरफ पैरालाइज है। मनु खटकड़ ने बताया कि अभ्यास के दौरान आने-जाने में उसे परेशानी होती थी।

 

2019 में पिता जो बीएसएफ में थे मेरे लिए सेवानिवृत्त से पहले वीआरएस ले ली ताकि अभ्याय के लिए आने-जाने में परेशानी न हो। हॉल में कोच राजेश रोहतक द्वारा अभ्यास करवाया (Manu Khatkar ) जा रहा था। इससे पहले लखविंद्र नारायण गढ़ के पास भी प्रशिक्षण लिया। 2017-यूथ एशियन पैरा गेम्स में 200 मीटर दौड़, ज्वैलिन थ्रो में गोल्ड मेडल पदक जीते। ये गेम्स दुबई में हुए थे। 2018 में ज्वेलिन थ्रो को छोड़ कर शॉट पुट अभ्यास शुरू किया। दौड़, ज्वेलिन थ्रो में रूचि थी लेकिन 2020 ओलंपिक में स्पोर्टस कैटगरी एफ-37 में ज्वैलिन खेल नहीं होने पर शॉट पुट का अभ्यास करने लगा।

 

Manu Khatkar Shot put bronze medalist jind
Manu Khatkar Shot put bronze medalist jind

मनु ने (Manu Khatkar ) बताया कि 1 नवंबर शाम को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी चीन में आयोजित हुए एशियन खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों से मिलेेंगे। जिन्होंने खेलों में हिस्सा लिया बेशक वो मेडल नहीं जीत पाए उनसे भी पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रूबरू होंगे। देश के लिए कांस्य पदक जीतने के उस पल को वो कभी नहीं भूल पाएंगे। पदक जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल टवीट कर बधाई देकर उत्साह बढ़ाने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button