Maa Vaishno Aarti : फैमिल पैक लेने आनलाइन करनी होगी बुकिंग
Maa Vaishno Aarti : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा दीपावली पर्व पर मां वैष्णों की आरती में शामिल होने के लिए सस्ता फैमिल पैकज बनाया है। फैमिल पैकेज लेने वाले लोग सीधे ही माता की आरती में शामिल हो सकेंगे। माता वैष्णों की सुबह व शाम को प्रतिदिन दिव्य आरती होती है। हालांकि इसको अटका आरती भी बोला जाता है। दीपावली पर्व पर बोर्ड ने महंगे प्लान को सस्ता करके बनाया है।
हालांकि यह योजना चार माह के लिए बनाई है और इसके बाद फिर से दोबारा से पहले वाले रेट ही लगेंगे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के फैमिल पैकेज (Maa Vaishno Aarti ) में चार श्रद्धालु तथा दो बच्चों ,जिनकी उम्र 10 साल तक हो सहित आरती में शामिल हो सकेंगे। इस पैकेज के लिए श्रद्धालुओं को 5100 रुपये का भुगतान करना पड़ा। इस पैकेज में आरती में शामिल होने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को उनको ठहरने के लिए डोरमेट्री व प्रसाद की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी।
इस पैकेज को लेने के लिए श्रद्धालुओं को आनलाइन ही बुकिंग करवानी होगी। इस बुकिंग के बाद ही श्रद्धालुओं माता की आरती में शामिल हो सकेंगे। बोर्ड का माना है कि इस पैकेज के बनाने का मुख्य मकसद अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को माता की आरती में शामिल होने का मौका देना हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह योजना अगले चार माह के लिए बनाई हैं। इसके बाद फिर से पहले की तरह आरती में शामिल होने के दो हजार रुपये प्रत्येक श्रद्धालु के हिसाब से लिए जाएंगे। अगर आप माता वैष्णी की आरती में शामिल होना चाहता हैं तो इस पैकेज को आनलाइन जल्द से जल्द ले सकते हैं।
Also Read : यात्रियों को नहीं मिल पा रही बेहतर सुविधा, जानिए कौन सी हैं सुविधा और क्या है काम
आरती में एक साथ 500 के करीब बैठ सकते हैं श्रद्धालु
Maa Vaishno Aarti : माता वैष्णवी के दर्शन करने के लिए नवंबर से फरवरी माह तक श्रद्धालु कम ही यात्रा करते हैं। इन माह में श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यह योजना बनाई हैं। इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा फैमिल पैकेज बनाया गया हैंए ताकि लोग अपने परिवार के साथ यहां की यात्रा सके और माता की आरती में शामिल होने का मौका मिल सके। (Maa Vaishno Aarti )
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीइओ अंशुल गर्ग ने बताया कि 11 माह में माता वैष्ण पर करीब 84 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। बोर्ड की इस प्लान के बाद करीब एक करोड़ लोगों पहुंचने की उम्मीद हैं।