Khatkar toll news : किसान आंदोलन में शहीद होने वाले जींद के 19 किसानों के खटकड़ टोल पर बनेंगे स्टेच्यू

Priyanka Sharma
Khatkar toll news Statues of Jind farmers who were martyred in the farmers' movement will be built at Khatkar toll

Khatkar toll news : 12 दिसंबर को खटकड़ टोल पर मनाया जाएगा शहीदी दिवस, रेस्लर बजरंग पूनिया समेत कई बड़े नेता पहुंचेंगे

 

Khatkar toll news : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में एक साल तक चले धरने के दौरान जींद जिले के जिन 19 किसानों ने अपनी जान गंवाई थी, उन किसानों के जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर स्थित खटकड़ टोल के पास स्टेच्यू स्थापित किए जाएंगे। 12 दिसंबर को खटकड़ टोल प्लाजा के पास बड़ा विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन खटकड़ टोल कमेटी द्वारा किया जा रहा है।

 

इसमें रेस्लर बजरंग पूनिया, विनेश फौगाट से लेकर बड़े किसान नेता जयंत चौधरी से लेकर हनुमान बैनीवाल, निर्मल सिंह चौधरी समेत कई बड़ी हस्तियों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। विजय दिवस पर जींद के उचाना हलके के 55 गांवों से तो लोग पहुंचेंगे ही, साथ ही दूसरे जिलों से भी लोगों के (Khatkar toll news) पहुंचने का अनुमान है।

 

Khatkar toll news Statues of Jind farmers who were martyred in the farmers' movement will be built at Khatkar toll
Statues of Jind farmers who were martyred in the farmers’ movement will be built at Khatkar toll : Poonam Redhu Kandela, bajrang punia

 

इसे लेकर खटकड़ टोल कमेटी द्वारा हर गांव में जन जागृति चेतना यात्रा निकाली जा रही है। हाल ही में इसे बजरंग पूनिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। देखना यह होगा कि 12 दिसंबर को खटकड़ टोल पर कितने बड़े नेता और लोग पहुंच पाएंगे।

 


इसे भी पढ़ें : हरियाणा के इस जिले के किसान बनेंगे करोड़पति, 4540 एकड़ का होगा अधिग्रहण


 

खटकड़ टोल कमेटी के हरिकेश काब्रच्छा, अनीश खटकड़, भूपेंद्र जागलान, वेदप्रकाश बरसोला, महेंद्र सिंह जुलानी, फूल सिंह बरसोला, पूनम रेढू कंडेला, अनीता आदि ने बताया कि 21 नवंबर से हर गांव में जन चेतना यात्रा की शुरूआत कर दी थी। सभी लोगों को शहीद स्मारक के भूमि पूजन प्रोग्राम का निमंत्रण (Khatkar toll news) दिया जा रहा है।

 

किसान नेत्री पूनम रेढू कंडेला ने बताया कि शहीद स्मारक को लेकर किसानों में काफी उत्साह है। किसान आंदोलन में जींद जिले के किसानों की अहम भागीदारी रही थी। पूनम रेढ़ू ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा में 155 किसानों ने अपनी जान गंवाई थी तो जींद जिले के 19 किसान भी इनमें (Khatkar toll news) शामिल थे। खटकड़ टोल के पास जिले के 19 किसानों की मूर्ति स्थापना की जाएगी।

Statue will be built at Khatkar Toll of Jind farmers who were martyred in the farmers movement Poonam Redhu Kandela
Statue will be built at Khatkar Toll of Jind farmers who were martyred in the farmers movement Poonam Redhu Kandela

 


 

HTET Exam centre : हरियाणा के इस जिले में 20 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, 12465 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Share This Article