Kaithal news : किसान आंदोलन से प्रभावित होकर ट्रैक्टर पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, ट्रैक्टर पर सज-धज बैठे दूल्हे को देख लोगों ने दिया ये रिएक्शन

Priyanka Sharma
Kaithal news Influenced by the farmers' movement, the groom arrived with the wedding procession on a tractor

Kaithal news : हरियाणा के इस जिले का मामला, जानिए पूरी खबर

Kaithal news : भौतिक और चकाचौंध भरी इस दुनिया में जहां लोग हेलीकॉप्टर से लेकर बड़ी ऑडी और दूसरी महंगी गाडिय़ों में बारात ले जाकर दूल्हन को लेकर आते हैं तो वहीं हरियाणा के कैथल जिले के गांव गुहणा का एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर ही बारात में दुल्हन को लेने पहुंच गया। अच्छी तरह से सजाए गए ट्रैक्टर पर दूल्हा बैठा देख लोग देखते ही रह गए।

कैथल (Kaithal news ) जिले के गांव गुहणा का किसान नेता सतपाल दिल्लोंवाली के भतीजा संजू का किसान आंदोलन और जमींदारा, किसानी के साथ काफी लगाव है। संजू की शादी थी और बारात गांव जुलानी खेड़ा जानी थी तो संजू ने कहा कि वह ट्रैक्टर में ही बारात लेकर जाएगा और दुल्हन को लेकर को लेकर आएगा। संजू ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। ट्रैक्टर पर बैठे दूल्हे को देखकर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए। किसी ने उसे सही कहा और उसकी प्रशंसा की तो किसी ने अपने अनुसार प्रतिक्रिया दी।

 

Influenced by the farmers' movement, the groom arrived with the wedding procession on a tractor
Kaithal news : Influenced by the farmers’ movement, the groom arrived with the wedding procession on a tractor

संजू गांव जुलानी खेड़ा में दुल्हन को लेने के लिए ट्रैक्टर पर पहुंचा। दूल्हा दुल्हन के सात फेरों के बाद जब विदाई हुई तो ट्रैक्टर पर ही दुल्हन मोनिका सवार हुई। संजू और दुल्हन मोनिका ने बताया कि हम दोनों किसान परिवार (Kaithal news) से हैं। ऐसे में किसान के इस जहाज़ पर बारात जाना और दुल्हन को ट्रैक्टर की इसी डोली में बैठाकर अपने घर लाना कहीं न कहीं हमारे लिए एक गर्व का विषय है।

 

Influenced by the farmers' movement, the groom arrived with the wedding procession on a tractor in kaithal
Influenced by the farmers’ movement, the groom arrived with the wedding procession on a tractor in kaithal

 

किसान नेता सतपाल दिल्लोंवाली ने कहा किसान का ट्रैक्टर उसके लिए सब कुछ होता है और जब ट्रैक्टर को सजाकर बारात में लेकर जाया गया तो सभी लोग खड़े होकर देख रहे थे और लोगों में एक मेसेज था कि किसानी उनके (Kaithal news) गर्व की बात है।

 


Read Also :  ​नीले सूट में सपना चौधरी ने किया धाकड़ डांस, अदाए देखकर शर्माने लगी भीड़


 

दूल्हे के पिता बसाऊ राम ने कहा कि जब बारात ट्रैक्टर पर गई और दुल्हन ट्रैक्टर रूपी डोली में बैठकर आयी तो दोनों जगह ही लोग खड़े होकर देख रहे थे और हमारे लिए ये गर्व की बात है।

 


 

Haryana News : हरियाणा के सिरसा और फतेहाबाद को रेलमार्ग से चंडीगढ़ से जोड़ने की तैयारी, सांसद ने बताया पूरा फॉर्मूला

Share This Article