Crime

Jind sho rape case : प्रापर्टी डीलर से 2 लाख रुपये लेकर SHO पर महिला ने लगाए थे रेप के आरोप, 3 गिरफ्तार

पहले भी कई लोगों को फंसा चुकी आरोपी महिला

Jind sho rape case : जींद : पुलिस थाना प्रभारी (SHO) पर डाक के माध्यम से शिकायत भेजकर दुष्कर्म के आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने राजफाश करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बाहडिया मोहल्ला जींद निवासी सपना उर्फ शिवानी, गांव पड़ाना निवासी नीरज और कैथल जिले के गांव बालू निवासी राजकुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है।

आरोपित महिला इससे पहले भी दुष्कर्म के आरोप व मामले दर्ज करवाकर पांच लोगों से ठगी कर चुकी हैं। इसमें पहले भी एक पुलिस कर्मी पर मामला दर्ज करवाया दिया था, लेकिन बाद में उसको रद करवा दिया था।

Sp rajesh kumar jind expose case jind sho rape alligation
Sp rajesh kumar jind expose case jind sho rape alligation

इसी तरह रोहतक के एक बाबा पर भी दुष्कर्म के आरोप लगाए थे और उस समय बाबा ने वीडियो जारी करके आरोप लगाए थे कि महिला सपना ने उस पर झूठे आरोप लगाकर 50 लाख रुपये हड़प चुकी हैं। इसके अलावा पंजाब भी उसने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया हुआ हैं। आरोपित महिला दुष्कर्म के केस दर्ज करवाकर लोगों से रुपये ऐंठने का काम करती थी।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि महिला सपना ने पूछताछ में बताया कि गांव जाजनवाला निवासी बिजेंद्र मोर का गांव अमरहेड़ी में जमीन को लेकर विवाद चल रहा हैं और पिछले दिनों बिजेंद्र मोर का दूसरे गुट के साथ झगड़ा हो गया था। इसमें सदर थाना पुलिस में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज हैं।

जहां पर आरोपित बिजेंद्र मोर अपने पक्ष में पुलिस का सहयोग चाहता था, लेकिन थाना प्रभारी ने निष्पक्ष जांच का हवाला देकर ऐसा करने से मना कर दिया। इसलिए थाना प्रभारी को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाकर थाने से हटवाने के लिए योजना बनाई। जहां पर थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करने के लिए दो लाख रुपये दे दिए।

 

बिजेंद्र मोर व उसके साथियों की बातों में आकर उसने थाना प्रभारी पर क्वार्टर पर बुलाकर दुष्कर्म करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे। थाना प्रभारी को फंसाने के लिए पोर्न साइट से ऐसी अश्लील वीडियो डाउनलोड कर ली, जिसमें महिला व पुरुष का चेहरा दिखाई नहीं देता हो।

इसके बाद उन्होंने गांव रुपगढ़ निवासी लीला ठेकेदार के पास नौकरी करने वाले कैथल जिले के गांव बालू निवासी राजकुमार उर्फ राजू को 20 हजार रुपये का लालच देकर शिकायत व पेन ड्राइव देकर स्कीम नंबर 19 स्थित डाकखाने से पुलिस के उच्च अधिकारी व महिला आयोग को भेज दी।

जब पुलिस अपने स्तर पर इसकी जांच कर रही थी तो आरोपितों ने दोबारा से दूसरी शिकायत भेज दी। इस शिकायत को भेजने के लिए उसने गांव पड़ाना निवासी नीरज को डाकखाने में भेजा और उसको डाक पोस्ट करवाने के लिए पांच हजार रुपये दिए। इसी तरह आरोपित ने करीब सात-आठ शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को भेजी। शिकायत में थाना प्रभारी पर दुष्कर्म के आरोप, अश्लील वीडियो बनाने, धमकाने के आरोप लगाए गए थे।

आरोपितों तक ऐसे पहुंची पुलिस

थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया। एसआइटी की जांच में सामने आया कि शिकायत बार-बार ई-मेल व डाक के माध्यम से आ रही हैं, लेकिन शिकायकर्ता महिला सामने नहीं आ रही हैं।

इसलिए पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू की। जिस डाक से शिकायत आई थी, उसकी जांच की गई। जहां पर सामने आया स्कीम नंबर 19 स्थित डाकखाने से बार-बार शिकायत भेजी जा रही हैं। इसलिए पुलिस ने डाकखाने में लगे सीसीटीवी व कर्मचारियों का सहयोग लिया।

जहां पर शिकायत पोस्ट करने वाले आरोपित नीरज और राजकुमार उर्फ राजू की पहचान हुई। पुलिस ने उन आरोपितों को पकड़कर पूछताछ की तो वह आरोपित महिला सपना तक पहुंची। महिला ने बताया कि शहर के ही विजेंद्र मोर नामक व्यक्ति ने थाना प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाने की शिकायत देने के लिए दो लाख रुपये दिए थे।

सपना पहले भी ब्लैकमेल कर ऐंठ चुकी है रुपये

सपना उर्फ सिवानी पर पहले भी पांच केस दर्ज हैं, जिनमें उसने ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे और बाद में समझौता किया। बिजेंद्र मोर ने थाना प्रभारी को फंसाने के लिए दो लाख रुपये दिए। बाकी मामलों की भी जांच चल रही है। राजकुमार उर्फ राजू निवासी बालू फिलहाल सफीदों रोड जींद में ही रहता है।

मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

नरवाना डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि तीनों आरोपितों को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया हैं। इसमें मुख्य आरोपित बिजेंद्र मोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। फिलहाल इस मामले में पांच आरोपितों के नाम सामने आए हैं। पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button