Jind robary: हरियाणा के जींद के नरवाना में मकान के ताले तोड़ लूट का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं चोरी के इरादे से आए बदमाश मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार वाटर वर्कस रोड पर छबील मोर के मकान में शनिवार को दोपहर बाद करीब पौने पांच बजे दो युवक ताले तोडक़र अंदर घुस गए। जबकि मकान में रहने वाले परिवार कुछ सदस्य पंचकूला और मकान मालिक का बेटा घटना से करीब बीस मिनट पहले ही मकान को ताला लगाकर उनकी एजेंसी में गया था। उसके मकान से निकलने के तुरंत बाद ही बदमाशों ने मकान में घुसने से पहले उन्होंने अपनी कार को मकान के बाहर खड़ा कर दिया और मकान के मुख्य गेट का ताला तोडऩे के बाद एक-एक कर अंदर कमरों के ताले तोड़ दिए और मुख्य कमरे की तिजोरी तक पहुंच गए। इतने मेें मकान मालिक के चाचा का लडक़ा दलबीर मोर आया और देखा कि गाड़ी किसकी और अंदर कौन है। उन्होंने अपने भतीजे से संपर्क किया। फिर पता चला कि अंदर कोई और है।
दलबीर मोर ने आवाज लगाई तो वह दोनों युवक जल्दबाजी में बाहर आ गए। बदमाशों ने बंदूक दिखाई और फिर वह दोनों तुरंत प्रभाव से वहां से फरार हो गए।घटनाक्रम में गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान होने से बच गया।
दूसरे मकान की सीसीटीवी में कैद हुई गाड़ी की रिकार्डिंग
बदमाशों द्वारा वारदात से पहले गाड़ी को मकान के बाहर इस तरह से खड़ा किया गया, जैसे किसी को कोई शक नहीं हो। गाड़ी को कई बार आगे-पीछे करने की पूरी रिकार्डिंग साथ लगती गली के एक मकान की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसके अलावा पुलिस द्वारा आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों को तलाश कर रही है।
चोरी के इरादे से आए थे आरोपी-इंचार्ज
छबील मोर के मकान में हुई घटना में आरोपी चोरी के इरादे से आए थे। मौके पर जाकर देखा तो मु2य गेट के अलावा अन्य दो कमरों के भी तालों को तोड़ा हुआ था। आरोपी तिजौरी तक भी पहुंच गए थे लेकिन वह वहां से चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके।
–राजकुमार, हुडा चौकी इंचार्ज, नरवाना।