Haryana

Jind Roadways : जींद में धुंध का आगाज, रोडवेज बसों में नहीं फॉग लाइटें, मेन लाइटें भी कमजोर, हादसों का डर

Jind Roadways : सुबह के समय कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर लगे ब्रेक, गंतव्य तक पहुंचने में देरी

Jind Roadways :  सर्दियों का मौसम और धुंध का आगाज हो चुका है। रविवार को सीजन की पहली घनी धुंध छाई। सुबह के समय दृश्यता पांच मीटर से भी कम रही। इस कारण वाहन एक-दूसरे के पीछे लाइटें जलाकर चले। सुबह चार बजे से लेकर सात बजे तक विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसें भी समय से देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची, क्योंकि रोडवेज की नई बसों में फॉग लाइटें नहीं लगी हैं।

कोहरे में ज्यादा स्पीड से वाहन चलाने पर हादसे का अंदेशा रहता है, इसलिए वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए। धुंध के चलते रविवार को दृश्यता काफी कम रही।

जींद डिपो (Jind Roadways ) में हाल ही में करीब 82 नई बसें शामिल हुई हैं। इन बसों में किसी भी बस में फॉग लाइटें नहीं हैं तो वहीं मुख्य लाइट भी कमजोर है। इसके चलते ज्यादा दूरी तक दिखाई नहीं देता। सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम हो जाती है। इस कारण चालकों को परेशानी होने लगी है तो यात्रियों की सुरक्षा का भी खतरा रहता है। पिछले सर्दियों के मौसम में धुंध के कारण कई हादसे हुए।

इनमें रोडवेज की बसों के (Jind Roadways ) भी तीन हादसे शामिल हैं। हर बार रोडवेज प्रबंधन दावा करता है कि फॉग लाइटों का इंतजाम किया जाएगा लेकिन जब तक फॉग लाइटें आती हैं, तब तक धुंध का आधा सीजन जा चुका होता है।

 

धुंध में चालकों को हो रही परेशानी : अनूप लाठर
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश मुख्य संगठन सचिव और परिचालक अनूप लाठर (Anoop Lather Jind) ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के सभी डिपो की बसों में फॉग लाइटें लगवाई जाएं। धुंध में फॉग लाइटों के बिना चालकों को बहुत (Jind Roadways ) ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और हादसों का भी अंदेशा बना रहता है। समय पर बसें निर्धारित स्टॉपेज पर पहुंच सकें, इसके लिए धुंध ज्यादा बढऩे से पहले बसों में फॉग लाइटें लगवाई जाएं। इसलिए यात्रियों की अभी से मांग हो रही है कि बसों में फॉग लाइटें (Fog Light) लगवाई जाएं, ताकि वह सुरक्षित सफर कर समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

 

Anoop Lather, former state chief organization secretary and director of Haryana Employees Federation
Anoop Lather, former state chief organization secretary and director of Haryana Employees Federation

जींद डिपो के वर्कशॉप मैनेजर अनिल कुमार ने कहा कि डिपो महाप्रबंधक के साथ बात हो चुकी है। जल्द ही डिपो में फॉगलाइटें (Jind Roadways ) मंगवाकर बसों में लगवा दी जाएंगी।

 

 


ये भी पढ़ें :  हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में आई 17 नई बसें, यात्रियों को होगी सुविधा


Related Articles

Back to top button